पाकिस्तान का एक और नापाक इरादा नाकाम, BSF ने बॉर्डर पर घुसपैठिया मार गिराया
Advertisement
trendingNow1844485

पाकिस्तान का एक और नापाक इरादा नाकाम, BSF ने बॉर्डर पर घुसपैठिया मार गिराया

पाकिस्तान (Pakistan) को हर बार मुंह की खानी पड़ती है फिर भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तान की घुसपैठ की नापाक हरकत नाकाम कर दी है. 

पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत नाकाम हुई है.

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले के सांबा सेक्टर में बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने अपने एक बयान में कहा है कि बीएसएफ के जवानों को सुबह के करीब 9.45 बजे घुसपैठिए की हरकतों के बारे में पता चला क्योंकि उस वक्त वह बॉर्डर आउटपोस्ट चक फकीरा में 64 नंबर सीमा चौकी के पास सुरक्षा घेरे की ओर आगे बढ़ता चला आ रहा था.

नहीं रुका तो मार दी गोली
बीएसएफ (BSF) ने कहा, 'बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वह सीमा सुरक्षा के घेरे की ओर आगे बढ़ता चला आ रहा था, जिसके चलते बीएसएफ के जवानों ने उसे गोली मार दी. उसके शव को बरामद कर लिया गया है.'

यह भी पढ़ें: जब राज्य सभा में PM Narendra Modi बोले- 'मोदी है तो मौका लीजिए, फूफी तो नाराज होनी ही हैं'

सख्त सुरक्षा व्यवस्था
बीएसएफ (BSF) ने कहा, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से वह जगह करीब 40 मीटर की दूरी पर स्थित है. यहां भारत (India) व पाकिस्तान (Pakistan) के बीच की 3,323 किमी लंबी सीमा और भारत व बांग्लादेश के बीच की 4,096 किमी लंबी सीमा की सुरक्षा के लिए 2.6 लाख सशक्त सेना की टोली तैनात है.

LIVE TV

Trending news