China की पुलिस करने जा रही है 54 Coward Dog's की नीलामी, वजह जानकर होगी हैरानी
Advertisement
trendingNow1934915

China की पुलिस करने जा रही है 54 Coward Dog's की नीलामी, वजह जानकर होगी हैरानी

Chinese police academy to auction off ‘coward’ dogs: इनके बारे में कहा गया कि ये इतने डरपोक हैं जो किसी को काट भी नहीं सकते. एक अफसर ने कहा कि इनमें स्पार्क नहीं था.अकादमी को उम्दा और सतर्क Dogs की जरूरत होती है जो प्रशासन के काम में मददगार हो सकें.

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: यूं तो सभी कुत्ते (Dogs) एक समान होते हैं. कुछ काट सकते हैं लेकिन पुलिस (Police) के काम नहीं आ सकते. ऐसी कई स्थितियों के बीच चीन (China) के लिआओनिंग प्रांत की पुलिस अकादमी (Police Academy) 54 'कायर' कुत्तों की नीलामी करने जा रही है जिनमें काबिलियत नहीं थी या फिर ट्रेनिंग के दौरान वो तेजी से काम नहीं सीख पा रहे थे. ट्रेंड डॉग्स में जर्मन शेफर्ड (German shepherds) और बेल्जियन मेलिनोइस (Belgian Malinois) हैं. जिनका मालिकाना हक उन्हें मिलेगा जो गाइडलाइंस के मुताबिक इनकी देखभाल कर सकेंगे. 

  1. चीन में होगी कुत्तों की नीलामी
  2. सिर्फ 2 हजार में जर्मन शेफर्ड!
  3. सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
  4.  
  5.  

इस वजह से हुई छुट्टी

सीएनएन की रिपोर्ट में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (South China Morning Post ) के हवाले से कहा गया है कि कायर का टैग लिए डॉग्स को पुलिस टीम से बाहर करने की वजह उनमें छिपी कायरता, शारीरिक ताकत, छोटे आकार, कमजोर अंग, कमांड फॉलो करने में अनसुनी और चीजों को देरी से सीखना रहा.

ये भी पढ़ें- Viral Video: कुत्ते ने बकरी के बच्चे को बोतल से पिलाया दूध, देखकर दंग रह गए लोग

200 युआन से शुरू होगी नीलामी

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन पुलिस यूनिवर्सिटी (Criminal Investigation Police University) के मुताबिक ये नीलामी 7 जुलाई को होगी. ऑक्शन 200 युआन से शुरू होगा. जर्मन शेफर्ड अपने शांत तंत्रिका तंत्र, बुद्धि, सुरक्षात्मक प्रकृति, वफादारी, ताकत और एथलेटिक्स संबंधी ट्रेनिंग देने के लिए किसी भी देश की पुलिस अकादमी की सर्वाधिक पसंदीदा और अधिक इस्तेमाल की जाने वाली नस्लों में से हैं.

सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Weibo) पर इस कहानी को काफी मजाकिया प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक वीबो यूजर के हवाले से कहा, ' इंसानों की तो छोड़िये यहां कुत्तों के लिए भी सरकारी नौकरी पाने के लिए इतना दबाव और इतनी भयंकर प्रतिस्पर्धा है. दूसरे यूजर ने कहा लिखा कि भले ही वे चोरों को पकड़ने के लिए बहुत अधिक 'कायर' हों, फिर भी वे बच्चों के साथ खेलने के योग्य हो सकते हैं तारीखों के योग्य हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पुरुष गूगल पर सर्च करते हैं ये चीजें, चौंका देंगे रिजल्ट

वहीं एक और यूजर ने लिखा कुत्तों को घर वापस लाते समय, कृपया सुनिश्चित करें कि अपने पड़ोसियों को यह न बताएं कि वो पुलिस परीक्षण में नाकाम रहे हैं.  जरा सोचिए कि आपको कैसा लगता है जब आपके माता-पिता दूसरों को बताते हैं कि स्कूलों में दाखिले के लिए हुई परीक्षा में आप फेल हो गए. वहीं एक चीनी पुलिस अधिकारी ने वीबो पर अपने 5.8 मिलियन फॉलोअर्स से कहा, 'हॉट-हेडेड मत बनें. बोली लगाने से पहले अच्छी तरह सोंच विचार करें.'

LIVE TV

 

Trending news