Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के डर से पीटीआई के नेता एक-एक कर इमरान का साथ छोड़ते जा रहे हैं.
Trending Photos
Imran Khan Latest News: इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी अब बिखरने लगी है. हर कोई इमरान खान को सेना के दवाब में छोड़कर अलग रास्ता अख्तियार करने पर आमादा है. ऐसे में इमरान अब पाकिस्तान (Pakistan) की सियासत में अकेले पड़ने लगे हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने कुनबे के बिखड़ने का आभास हो गया है. उन्हें समझ आ गया है कि अब सेना उनके करीबियों के निशाना बनाकर उनसे दूर करेगी ताकि इमरान खान अकेले पड़ जाएं. हालांकि इमरान खान अभी हार मानते हुए नहीं दिख रहे हैं. इमरान खान ने कहा कि अगर वे बात करना चाहते हैं, तो मैं तैयार हूं. आखिरी गेंद तक खेलेगा आपका कप्तान, आपको हार नहीं माननी है. आज जो हमारे साथ हो रहा है वो कल तुम्हारे साथ भी हो सकता है. इसके साथ ही इमरान खान ने पाकिस्तान की अदालत और जजों से लोकतंत्र को बचाने और तुरंत चुनाव करवाने की अपील की.
फवाद चौधरी ने छोड़ी इमरान की पार्टी
दरअसल, पाकिस्तान में इमरान खान के सबसे करीबी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने भी PTI छोड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद PTI छोड़ने वाले नेताओं की तादाद करीब तीन दर्जन तक पहुंच गई है. पार्टी छोड़ने के बाद फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि मेरे पहले के बयान में जहां मैंने 9 मई की घटनाओं की स्पष्ट रूप से निंदा की थी, अब मैंने राजनीति से ब्रेक लेने का फैसला किया है. इसलिए मैंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है और इमरान खान से अलग हो रहा हूं.
Ref. My earlier statement where I unequivocally condemned 9th May incidents, I have decided to take a break from politics, therefore, I have resigned from party position and parting ways from Imran Khan
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 24, 2023
कार्रवाई से डर गए PTI के नेता
बता दें कि एनएबी की तरफ से पीटीआई चीफ इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट करप्शन केस में गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद फवाद चौधरी उन नेताओं की लंबी लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने 9 मई को पाकिस्तान में हुई तोड़फोड़ और हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद इमरान की पार्टी पीटीआई छोड़ने का ऐलान किया है.
इन नेताओं ने छोड़ा इमरान का साथ
पाकिस्तान में अभी तक शिरीन मजारी, मलिक अमीन असलम, फैयाजुल हसन चौहान, अमीर कयानी, महमूद मौलवी, आफताब सिद्दीकी और फवाद चौधरी समेत कई अन्य नेता इमरान खान की पार्टी को छोड़ चुके हैं. इमरान खान को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. एक तरफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ वे पार्टी से नेताओं के अलग होने से परेशान हैं.
जरूरी खबरें
फिर बदल गया है मौसम, कहीं चलेगी आंधी- कहीं होगी बारिश; वीकेंड के लिए ऑरेंज अलर्ट |
रामजन्म भूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी? सामने आया बड़ा अपडेट |