Trending Photos
इस्लामाबाद: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का समर्थन कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) की पोल उसके अपने सीनेटर ने ही खोलकर रख दी है. पू्र्व सीनेटर और आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के सदस्य अफरसियब खट्टक (Afrasiab Khattak) ने एक इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान तालिबान के कब्जे से बेहद खुश है. वह तालिबान को पूरा सहयोग दे रहा है. इतना ही नहीं तालिबानी आतंकी जो हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं, वो भी पाकिस्तान ने ही मुहैया कराए हैं.
तालिबान अफगानिस्तान के अधिकांश प्रमुख इलाकों पर कब्जा कर चुका है और तेजी से राष्ट्रीय राजधानी काबुल की तरफ बढ़ रहा है. अफगान सरकार बार-बार यह दावा करती रही है कि पाकिस्तान तालिबान के हाथ मजबूत कर रहा है, लेकिन इमरान खान (Imran Khan) इस आरोप को झुठलाते रहे. हालांकि, अब पूर्व पाकिस्तानी सीनेटर ने ही उन्हें आईना दिखा दिया है.
Made in Pakistan is written large on TB militia with full dependence on Pak sanctuary /training/supplies. Those looking at ANDSF without the support of international forces haven’t even theoretically looked at Taliban without its foreign umbrella, the origin of ‘forever war.’
— Afrasiab Khattak (@a_siab) August 10, 2021
ये भी पढ़ें -पाकिस्तानी PM Imran Khan ने इस जाति को लेकर दिया ऐसा घिनौना बयान, मच गया बवाल
अफरसियब खट्टक (Afrasiab Khattak) ने BBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि तालिबान एक तरह से अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीतिक नीति का उपकरण है. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान तालिबान के कब्जे से खुश है. खासतौर पर पाकिस्तान के जनरल इसे जीत के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, इस नीति को आकार देने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है.’
खट्टक ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘तालिबान के पास जो हथियार और गोला बारूद हैं, उन पर मेड इन पाकिस्तान लिखा है. तालिबान के लड़ाके पूरी तरह पाकिस्तान से मिलने वाले प्रशिक्षण, सप्लाई और शरण पर निर्भर हैं.’ बता दें कि अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से तालिबान बहुत तेजी से मुल्क पर अपना कब्जा करता जा रहा है.