Pakistan Army Chief पद के लिए डार्क हॉर्स बनकर उभरा ये नाम, रेस में सबको छोड़ा पीछे
Advertisement
trendingNow11440732

Pakistan Army Chief पद के लिए डार्क हॉर्स बनकर उभरा ये नाम, रेस में सबको छोड़ा पीछे

Pakistan News: पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के अगले चीफ के नाम पर शहबाज सरकार जल्द मुहर लगा सकती है. इस बीच, जनरल अजहर अब्बास पाक आर्मी चीफ बनने की रेस में आगे बताए जाए रहे हैं.

अजहर अब्बास बन सकते हैं पाक आर्मी चीफ

Azhar Abbas Pak Army: पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) का अगला चीफ कौन होगा, इसको लेकर सवाल बना हुआ है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी पक्ष की पसंद का अर्थ है कि पाकिस्तान सरकार को फिर से विचार करना होगा. खासकर तब जब वह संस्था की पसंद पर सेना के साथ सामंजस्य स्थापित नहीं कर पाती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हालांकि योग्य अधिकारी हैं, लेकिन लोगों के किसी ना किसी कैंप में होने से मामला बहुत जटिल हो गया है.

शरीफ ब्रदर्स की कौन है पंसद?

बता दें कि पाकिस्तानी सेना का अगला चीफ बनने की दौड़ में शामिल लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को पीएमएल-एन अध्यक्ष नवाज शरीफ का पसंदीदा माना जाता है. हालांकि उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि उन्हें शरीफों से कोई प्यार नहीं हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, ऐसी धारणा है कि एक उम्मीदवार 'उनका आदमी' या 'उनके आदमी' हैं और इससे एक गैरजरूरी विवाद पैदा हो गया है.

शमशाद मिर्जा के नाम पर चर्चा जारी

माना जा रहा है कि संस्था 10 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा की तरफ झुकी हुई है, जिन्हें एक अच्छा उम्मीदवार कहा जाता है. उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति सहानुभूति रखने वाला माना जाता है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना कोई ऐसा व्यक्ति पद पर चाहती है जो राजनीतिक रूप से किसी भी तरह ना जुड़ा हुआ हो. जनरल साहिर ने उन सभी पदों पर काम किया है जो एक सेना अधिकारी के पास हो सकते हैं और एक उत्कृष्ट पसंद हो सकते हैं, लेकिन धारणा, फिर से, यह सब बहुत ही अस्पष्ट बना रही है.

सामने आया नौमान महमूद का नाम

एक धारणा ये भी है कि जहां तक लेबलों की बात है, लेफ्टिनेंट जनरल नौमान महमूद को 'बहुत कठोर' माना जाता है और लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर को पीपीपी खेमे का माना जाता है. अगर यह स्थिति बनी रहती है और दोनों पक्ष एक उम्मीदवार के नाम पर सुलह नहीं कर सकते हैं, तो 29 नवंबर से पहले तीसरा विकल्प होना चाहिए.

डार्क हॉर्स बनकर उभरे अजहर अब्बास

डॉन न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि जनरल अजहर अब्बास अब तीसरे विकल्प के रूप में उभर रहे हैं. जाहिर तौर पर बहुत कम बात करते हैं, हमारी तरफ से कोई भी वास्तव में उन्हें नहीं जानता, लेकिन उन्हें बहुत पेशेवर माना जाता है. उनके साथ कोई लेबल नहीं जुड़े होने के कारण, इस बात की संभावना बढ़ रही है कि जनरल अजहर, जनरल स्टाफ के प्रमुख को केवल इसलिए चुना जाएगा क्योंकि अन्य को हटा दिया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि ये सभी सेना को सक्रिय रूप से चला सकते हैं. बड़ा काम संस्था को इस दलदल से बाहर निकालना है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news