Imran Khan: जेल में इमरान की मौज! इत्र और लग्जरी बेड के साथ मिला ये, सलाखों के पीछे मुगल बादशाहों जैसा शाही इंतजाम
Advertisement
trendingNow11845794

Imran Khan: जेल में इमरान की मौज! इत्र और लग्जरी बेड के साथ मिला ये, सलाखों के पीछे मुगल बादशाहों जैसा शाही इंतजाम

Imran Khan in jail: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कई तरह की नई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. इसके बाद कहा जा रहा है कि उन्हे सलाखों के पीछे किसी बादशाह जैसा शाही ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

Imran Khan: जेल में इमरान की मौज! इत्र और लग्जरी बेड के साथ मिला ये, सलाखों के पीछे मुगल बादशाहों जैसा शाही इंतजाम

Good news for Imran Khan: तोशाखाना मामले में जेल की सजा काट रहे पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल उनकी पत्नी बुशरा बेगम की मुहिम रंग लाई है. क्योंकि PTI चीफ को जेल में अब तत्काल प्रभाव से VVIP यानी शाही ट्रीटमेंट मिल रहा है. जेल अधिकारियों ने बताया कि इमरान को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. जिसमें एक शानदार बेड, चेयर, कूलर, प्रेयर रूम, कुरान, किताबें, न्यूजपेपर, थर्मस, खाना, व्यक्तिगत सामान और यहां तक ​​कि उनकी सेहत की देखभाल के लिए मेडिकल टीम भी वहां तैनात की गई है. खान को एक वेस्टर्न टॉयलेट, वॉश बेसिन, बढ़िया साबुन, टिशू पेपर, एयर फ्रेशनर और तौलिया की सुविधा भी दी गई है.  

बादशाहों जैसा इंतजाम

आपको बताते चलें कि ये वही अटक जेल है, जहां कुछ दिनों पहले इमरान खान की पत्नी ने शौहर की जान को खतरा बताते हुए जेल प्रशासन पर कई आरोप लगाए थे. अब उन्हें जो सुविधाएं दी जा रही हैं उनमें देशी घी में बना मटन, खजूर, शहद, टिशू पेपर और इत्र भी मुहैया कराया गया है.

पांच डॉक्टर कर रहे देखभाल

 'समा' टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के आईजी जेल मियां फारूक नजीर ने पहुंच कर इमरान खान को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही पूर्व प्रधान मंत्री को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए पांच डॉक्टरों को तैनात किया गया है. ये सभी डॉक्टर 8 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं.

आईजी जेल फारूक नजीर की मंजूरी से ही इमरान खान को विशेष भोजन जैसे देशी घी में बना मटन भी दिया जाने लगा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डॉक्टर द्वारा जांच के बाद एक विशेष टीम द्वारा उन्हें खाना परोसा जाता है.

सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

बुशरा बीबी ने खान की जान को खतरा बताते हुए उन्हें नर्क जैसी हालत में रखने का दावा किया था. जान का खतरा जताते हुए उन्होंने पंजाब के गृह सचिव को पत्र लिखते हुए शौहर को उनकी सामाजिक और राजनीतिक स्थिति के हिसाब से जेल में क्वालिटी सुविधाएं दिए जाने की मांग की थी. इसके साथ उन्होंने 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए खान के बिगड़ती सेहत पर गंभीरता से ध्यान देने की गुजारिश की थी.

जेल प्रशासन के इस फैसले से उनकी सारी चिंताओं को दूर कर दिया गया है.

Trending news