Pakistan Economic Crisis: पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल अप्रैल 2022 में समय से पहले खत्म हो गया था. दरअसल अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान खान सत्ता से बाहर कर दिया गया था जिससे शहबाज शरीफ और सहयोगियों के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
Trending Photos
Imran Khan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के दौरान एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अगर इमरान खान के नेतृत्व वाले शासन ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया होता तो पाकिस्तान आर्थिक रूप से ढह जाता. जियो न्यूज ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
बता दें पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल अप्रैल 2022 में समय से पहले खत्म हो गया था. दरअसल अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान खान सत्ता से बाहर कर दिया गया था जिससे शहबाज शरीफ और सहयोगियों के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
मौजूदा शासकों के अनुसार [जो उस समय विपक्ष में थे] इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने के पीछे प्राथमिक कारणों में से एक आर्थिक कुप्रबंधन और जनता पर मुद्रास्फीति का बढ़ता बोझ था.
क्या कहा अधिकारी ने?
पाकिस्तान के पूर्व संघीय राजस्व ब्यूरो (एफबीआर) के अध्यक्ष शब्बर जैदी ने शुक्रवार को जियो न्यूज से कहा, ‘अगर यह (पीटीआई) सरकार जारी रहती, तो पार्टी को 5 प्रतिशत वोट भी हासिल नहीं होते क्योंकि देश आर्थिक रूप से ढह गया होता.‘
टैक्स कलेक्शन निकाय के पूर्व प्रमुख ने कहा कि उन्होंने खान को अपनी सरकार की कमियों को सुधारने और चीजों को निपटाने की सलाह दी थी, लेकिन वह सुनने के मूड में नहीं थे.
जैदी 2019 से 2020 तक फेडरल टैक्स कलेक्शन अथॉरिटी के प्रमुख के रूप में पद रहे. उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने बताया कि पीटीआई के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा था, तो खान ने असद उमर को वित्त मंत्री के पद से हटा दिया था.
(इनपुट - एएनआई)