Pakistan Politics: तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले दोषी करार दिए गए इमरान खान की अपील पर सुनवाई करने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक और न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगीरी की एक खंडपीठ का गठन किया गया है.
Trending Photos
Imran Khan News: इस्लामाबाद उच्च न्यायालय तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिए गए इमरान खान की अपील पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भष्ट्राचार के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तान के अटक जेल में रखा गया है. 70 साल के इमरान खान को राजकीय उपहारों की बिक्री से प्राप्त आय छिपाने के मामले में 5 अगस्त को एक सत्र अदालत ने तीन साल जेल की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान अपनी सजा को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है.
इमरान की अपील पर सुनवाई करने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक और न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगीरी की एक खंडपीठ का गठन किया गया है. पीठ 22 अगस्त को सुनवाई शुरू कर सकती है. अपील के मुताबिक, इमरान खान के वकील निचली अदालत में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ECP) के वकील की अंतिम दलीलों का खंडन नहीं कर सके क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री इसे चुनौती देने की की तैयारी कर रहे थे और मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने के लिए एक और अर्जी दायर की थी.
इमरान खान की याचिका में कहा गया है कि निचली अदालत ने खान को दोषी ठहराया क्योंकि उसने पहले से ऐसा करने का मन बना रखा था और उनपर एक लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माने लगाया और तीन साल कैद की सजा सुनाई गई. निचली अदालत के फैसले का यह भी मतलब है कि इमरान खान आम चुनाव लड़ने से अयोग्य हो गए हैं. तोशाखाना मामला अक्टूबर 2022 में चुनाव आयोग द्वारा दायर किया गया था, जिसने पूर्व में खान को संपत्ति छुपाने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था.
इससे पहले 9 मई को अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में खान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद पूरे मुल्क में प्रदर्शन हुए थे. खान के खिलाफ देशभर में 140 से ज्यादा मामले दर्ज हैं तथा उनपर आतंकवाद, हिंसा, ईशनिंदा, भ्रष्टाचार और हत्या के आरोप हैं.
(इनपुट: एजेंसी)