Imran Khan News: पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तान दलदल में फंस गया है. देश को श्रीलंका जैसी स्थिति से बचाने के लिए हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की जरूरत है.‘ पूर्व पीएम ने देश के आर्थिक संकट के लिए मौजूदा सरकार को दोषी ठहराया.
Trending Photos
Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने बुधवार को उनका वर्तमान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के साथ कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर पूर्व आर्मी चीफ क़मर जावेद बाजवा पर निशाना साधा. द न्यूज इंटरनेशनल अखबार के मुताबिक उन्होंने दावा किया कि आम चुनाव अप्रैल 2023 में होंगे.
पीटीआई चीफ ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) क़मर जावेद बाजवा पर देश में शासन करने में मौजूदा पाकिस्तान सरकार की मदद करने का आरोप लगाया.
शरीफ सरकार पर साधा निशाना
पूर्व पीएम ने देश के आर्थिक संकट के लिए मौजूदा सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कभी भी ऐसी नहीं थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव ही इन समस्याओं का एकमात्र समाधान है. खान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार खरीद-फरोख्त के जरिए सत्ता में आई है.’
‘द न्यूज इंटरनेशनल अखबार’
पीटीआई प्रमुख के मुताबिक, गठबंधन के शासकों ने खुद को कानून से ऊपर रखा और भ्रष्टाचार के उन मामलों को खत्म कर दिया जो उन पर सालों पहले दर्ज थे. उन्होंने कहा, ‘शहबाज शरीफ, नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी और मरियम नवाज, उनके सभी मामलों को माफ कर दिया गया है.‘
‘सरकार को अप्रैल में चुनाव कराने होंगे’
खान ने कहा कि पीटीआई ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की दिशा में आगे बढ़ने के लिए दो विधानसभाओं, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब की कुर्बानी दी और यह सरकार को अप्रैल में चुनाव कराने के लिए मजबूर होगी."
पूर्व पीएम ने कहा, 'पाकिस्तान दलदल में फंस गया है. देश को श्रीलंका जैसी स्थिति से बचाने के लिए हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की जरूरत है.‘
(इनपुट - ANI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं