Shahbaz Sharif Tour: इस देश के दौरे पर PAK पीएम शहबाज शरीफ, गरमाया अवैध घुसपैठी पाकिस्तानियों का मुद्दा
Advertisement

Shahbaz Sharif Tour: इस देश के दौरे पर PAK पीएम शहबाज शरीफ, गरमाया अवैध घुसपैठी पाकिस्तानियों का मुद्दा

Shahbaz Sharif Turkey Tour: टर्की में अवैध घुसपैठ कर बड़ी संख्या में रह रहे सीरियन (Syrian) और एशियाई देशों (Asian countries) के लोगों को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे इन लोगों में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी (Pakistani) है. ऐसे में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के टर्की दौरे के दौरान अवैध घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानियों के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

फाइल फोटो

PM Shahbaz Sharif Turkey Tour: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 3 दिवसीय दौरे के दौरान टर्की और पाकिस्तान के बीच संबंधों को और मजबूत करने लिए राष्ट्रपति एर्दोगन (President Erdogan) से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान टर्की सरकार (Turkey government) पाकिस्तान (Pakistan) से बातचीत के दौरान अवैध रूप से घुसपैठ (illegal infiltration) कर रहे पाकिस्तानियों के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकती है.

इंटीरियर मिनिस्टर लेवल पर बातचीत

टर्की में अवैध रुप से रह रहे पाकिस्तानियों को लेकर इस साल जनवरी में दोनों देशों के बीच इंटीरियर मिनिस्टर (Interior Minister) लेवल पर बातचीत हुई थी. पाकिस्तान ने बातचीत के दौरान टर्की को ये भरोसा दिलाया था कि वो अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी पर मिलकर कार्रवाई करेंगे.

चुनाव में बन सकता है अवैध घुसपैठ मुद्दा

टर्की में अगले साल होने वाले पार्लियामेंट्री चुनावों (turkey parliamentary election) में भी अवैध घुसपैठ चुनावी मुद्दा बन सकता है और इसे लेकर भी पाकिस्तानी सरकार (Pakistani government) परेशान हैं. टर्की की प्रमुख विपक्षी दल विक्टर पार्टी (Victor Party) ने टर्की में अवैध घुसपैठ के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है. अल-मानिटर (AL-MONITOR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्टर पार्टी के नेता Umit Ojdag  ने टर्की में हो रहे अवैध घुसपैठ को टर्की पर आक्रमण (Invasion) बताया है. साथ ही ये कहा है कि टर्की में 8 मिलियन विदेशी रह रहे हैं और ऐसे में ये टर्की के अस्तित्व के लिए खतरा बन रहे हैं.

विपक्षी दल घुसपैठ को बना रहा है मुद्दा

जानकारों के मुताबिक, विक्टर पार्टी अवैध घुसपैठ को जिस तरह एक राजनीतिक मुद्दा बना रही है, उसे लेकर पाकिस्तान परेशान है. पाकिस्तान को इस बात की भी चिंता है कि इससे टर्की में पाकिस्तान की इमेज खराब हो रही है. टर्की दौरे पर गये शहबाज शरीफ पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे निगेटिव पब्लिसिटी को हैंडल करने के लिए टर्की में 2 बार प्रेस कांफेंस भी कर रहे हैं.

शहबाज को है टर्की से कई उम्मीदें

वहीं, पाकिस्तान को इस बात की भी चिंता है कि अगर टर्की के चुनावों में कोई बड़ा बदलाव होता है और विक्टर पार्टी चुनाव जीतकर सरकार बना लेती है तो कहीं टर्की अपनी विदेश नीति में बदलाव करते हुए पाकिस्तान की बजाय भारत से संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान लगाए. पाकिस्तान में बदहाल हो रही आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए शहबाज शरीफ को टर्की से काफी उम्मीदें हैं. दौरे पर गए शहबाज शरीफ अपने साथ एक बड़े बिजनेस डेलीगेशन को भी लेकर गए हैं. पाकिस्तान को उम्मीद है कि हमेशा की तरह एर्दोगन पाकिस्तान की मदद करेंगे और उसे इस मुसीबत से बाहर निकालेंगे.
LIVE TV

Trending news