प्रदर्शन करने को लेकर पाकिस्तान में लेक्चरर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1497425

प्रदर्शन करने को लेकर पाकिस्तान में लेक्चरर गिरफ्तार

लेक्चरर डॉ अम्मार अली जान को लाहौर के लिबर्टी चौक में एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने का आरोप है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

लाहौर: हाल ही में एक पख्तून नेता की मौत के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लेने के कारण पाकिस्तान में एक लेक्चरर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. लाहौर स्थित फोरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से संबद्ध अम्मार अली जान को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और गुलबर्ग पुलिस थाना ले जाया गया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. 

लाहौर के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद हम्माद ने बताया कि पुलिस ने लेक्चरर डॉ अम्मार अली जान को उनके खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी के सिलिसले में शनिवार सुबह गिरफ्तार किया. उन पर इस हफ्ते लाहौर के लिबर्टी चौक में एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने का आरोप है. प्रदर्शन में सरकार विरोधी नारे लगाए गए थे. 

खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पख्तून मानवाधिकारों के लिए चलाए जा रहे सामाजिक अभियान ‘पख्तून तहफूज मूवमेंट’ के अरमान लोनी की पुलिस लाठीचार्ज में दो फरवरी को हुई मौत के विरोध में इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अम्मार ने सड़क की नाकेबंदी करने वाले 100-150 लोगों के एक समूह का नेतृत्व किया था. 

Trending news