'परेशान' पाकिस्‍तान की भारत के खिलाफ नई साजिश, गुजरात के सर क्रीक क्षेत्र में तैनात किए SSG कमांडो
Advertisement
trendingNow1565483

'परेशान' पाकिस्‍तान की भारत के खिलाफ नई साजिश, गुजरात के सर क्रीक क्षेत्र में तैनात किए SSG कमांडो

पाकिस्‍तान SSG कमांडो का इस्‍तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कर सकता है.

पाकिस्‍तान के स्‍पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) कमांडो... (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : कश्‍मीर मुद्दे पर बौखलाया पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ नई साजिशें रच रहा है. सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने गुजरात के सर क्रीक क्षेत्र में अपने इलाके में स्‍पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) कमांडो को तैनात किया है. जिस जगह एसएसजी कमांडो की तैनाती की गई है, उसे इकबाल-बाजवा के नाम से जाना जाता है. पाकिस्‍तान SSG कमांडो का इस्‍तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कर सकता है.

लाइव टीवी देखें...

विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है...

Trending news