पाकिस्तानः ईशनिंदा के मामले में हिंदू शिक्षक को उम्रकैद की सजा, वायरल हुआ था वीडियो
Advertisement
trendingNow11092289

पाकिस्तानः ईशनिंदा के मामले में हिंदू शिक्षक को उम्रकैद की सजा, वायरल हुआ था वीडियो

पाकिस्तान में सिंध के घोटकी के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मुर्तजा ने हिन्दू शिक्षक नौतन लाल को ईशनिंदा का दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा सुनाई है.

पाकिस्तानः ईशनिंदा के मामले में हिंदू शिक्षक को उम्रकैद की सजा, वायरल हुआ था वीडियो

कराचीः पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को ईशनिंदा के मामले में एक हिंदू शिक्षक को उम्रकैद की सजा सुनाई.

2019 से जेल में बंद हैं लाल

सिंध के घोटकी में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मुर्तजा द्वारा शिक्षक नौतन लाल पर 50,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. अदालत ने 2019 से जेल में बंद लाल को दोषी ठहराया. 

दो बार खारिज हो चुकी है लाल की जमानत

पिछले दो साल में लाल की जमानत अर्जी दो बार खारिज हुई. लाल को सितंबर 2019 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक स्कूली छात्र ने हिंदू शिक्षक पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था.

जानें किसने की शिकायत

कुछ ही समय बाद, जमात-ए-अहले सुन्नत पार्टी के नेता अब्दुल करीम सईदी ने ईशनिंदा अधिनियम के तहत लाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

LIVE TV

Trending news