Pakistan News: खुद को मुसलमान बताना पड़ा भारी, पाकिस्तान में 6 अहमदिया गिरफ्तार; विभिन्न संगठनों ने की आलोचना
Advertisement

Pakistan News: खुद को मुसलमान बताना पड़ा भारी, पाकिस्तान में 6 अहमदिया गिरफ्तार; विभिन्न संगठनों ने की आलोचना

Pakistan Latest Updates: पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों के लिए खुद को मुसलमान कहना भी अब गुनाह हो गया है. वहां पर अपने आप को मुस्लिम बताने पर 6 अहमदियाओं को गिरफ्तार किया गया है. 

Pakistan News: खुद को मुसलमान बताना पड़ा भारी, पाकिस्तान में 6 अहमदिया गिरफ्तार; विभिन्न संगठनों ने की आलोचना

Pakistan Latest News: इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान ने पहले तो अपने देश में हिंदू, सिख और ईसाइयों का धीरे-धीरे अस्तित्व मिटाने का अभियान चलाया. अब वह फिकरे के आधार पर अल्पसंख्यक मुसलमानों को भी खत्म करने में लगा है. पाकिस्तान में पुलिस ने अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय (Ahmadiya Muslim) के छह सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया. उनका कसूर केवल इतना था कि उन्होंने खुद को मुसलमान बताने की गलती की थी. इस गिरफ्तारी पर अहमदियाओं ने विरोध जताया है. 

अहमदिया के खिलाफ TLP 

जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान ने कहा कि कट्टरपंथी तहरीक लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों को निर्दोष अहमदियों (Ahmadiya Muslim) के खिलाफ भड़का रहे हैं. वे अहमदियाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाने में सबसे आगे हैं. 

6 अहमदिया किए गए अरेस्ट

पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने रविवार को बताया कि अहमदिया समुदाय (Ahmadiya Muslim) के छह लोगों वजाहत अहमद कमर, शफीक आदिल, नासिर अहमद, मुदस्सिर अहमद, शिराज अहमद और उमर अहमद बाजवा को अरेस्ट किया गया है. उन सभी पर ‘खुद को मुस्लिम बताने’ का आरोप है, जोकि पाकिस्तान में गैर-कानूनी है.  

गैर-मुस्लिम घोषित हैं अहमदिया

पाकिस्तान में 1974 में हुए एक संविधान संशोधन के अनुसार, अहमदियों (Ahmadiya Muslim) को गैर-मुस्लिम घोषित किया गया था. टीएलपी दो ईसाइयों के खिलाफ ईशनिंदा के आरोपों को लेकर पिछले बुधवार को लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद की जरनवाला तहसील में लगभग 20 चर्चों और ईसाइयों के 80 से अधिक घरों को जलाने में कथित तौर पर शामिल था. 

(एजेंसी भाषा)

Trending news