Pakistan में फिर बवाल, गेट तोड़कर सुप्रीम कोर्ट परिसर में घुसे नाराज PDM कार्यकर्ता
Advertisement
trendingNow11696607

Pakistan में फिर बवाल, गेट तोड़कर सुप्रीम कोर्ट परिसर में घुसे नाराज PDM कार्यकर्ता

Pakistan Latest News: पाकिस्तान (Pakistan) में आज फिर बवाल हो गया है. शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की पार्टी और अन्य पार्टियों के गठबंधन पीडीएम (PDM) के कार्यकर्ता गेट तोड़कर सुप्रीम कोर्ट के अंदर घुस गए हैं. इमरान खान (Imran Khan) को बेल दिए जाने से पीडीएम कार्यकर्ता नाराज हैं.

Pakistan में फिर बवाल, गेट तोड़कर सुप्रीम कोर्ट परिसर में घुसे नाराज PDM कार्यकर्ता

Pakistan Tussle: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया है. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में PDM कार्यकर्ताओं ने घुसने की कोशिश की है. ये वर्कर इमरान को राहत देने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए 340 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान को लेकर हंगामा हो सकता है. इमरान के समर्थकों ने पिछले दिनों उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में खूब बवाल किया था. अब सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए जिन्ना हाउस में तोड़फोड़ और लूट के आरोप में 340 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सब पर कोर कमांडर के घर में आगजनी का भी आरोप है.

जमां पार्क में इकट्ठा हो रहे इमरान समर्थक

वहीं, इमरान खान की लाहौर हाईकोर्ट में आज पेशी हो सकती है. इमरान खान ने अपने समर्थकों को संदेश देकर जमां पार्क पहुंचने को कहा है. इमरान ने संदेश में कहा है कि जमां पार्क पहुंचकर एकजुटता दिखाएं. पिछली बार गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से हिंसा हुई थी उसको देखते हुए पाक सरकार पहले से ही सतर्क हो गई है.

इमरान को सता रहा ये डर!

इधर इमरान को ये डर सता रहा है कि उन्हें 10 साल तक जेल में डालने की तैयारी है और उनकी पार्टी यानी पीटीआई का नामोनिशान भी मिटाया जा सकता है. लेकिन पाकिस्तानी सेना इमरान को सजा-ए-मौत देने तक की तैयारी कर चुकी है.

उपद्रव के बाद इमरान समर्थकों पर आफत!

दरअसल ये पूरा मामले ऐसा है कि इमरान खान की पार्टी के समर्थकों ने पाकिस्तानी सेना के कई ठिकानों पर हमला बोला था. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान के खिलाफ कुछ ऐसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जिसमें सीधे-सीधे मौत की सजा का भी प्रावधान है.

जरूरी खबरें

शिवकुमार या सिद्धारमैया, कर्नाटक का CM कौन? जानें विधायक दल की बैठक में क्या हुआ
अतीक-अशरफ का प्यार बीवियों को कभी नहीं आया रास, दौलत की लड़ाई अब आई सामने?

Trending news