Pakistan Nuclear Bomb: अक्सर भारत के खिलाफ जहरीले बयान देने वाले जैद हामिद ने यह सलाह दी है. अपने वीडियो में वह यह भी कहता है कि पाकिस्तान चोरी की तकनीक से परमाणु बम बनाया था.
Trending Photos
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) और आईएसआई (ISI) के करीबी माने जाने जैद हामिद (Zaid Hamid) ने देश की आर्थिक बदहाली दूर करने के लिए एक खतरनाक प्लान पेश किया है. उसका कहना है कि पाकिस्तान को अपना न्यूक्लियर बम सऊदी अरब (Saudi Arabia) और तुर्की (Türkiye) जैसे देशों को बेचना चाहिए.
अक्सर भारत के खिलाफ जहरीले बयान देने वाले हामिद ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सऊदी अरब हमें पांच परमाणु बमों के बदले एक घंटे में 25 अरब डॉ़लर दे सकता है. तुर्की भी इतने बमों के लिए 20 अरब डॉलर दे देगा.
‘आधिकारिक नीति बनानी चाहिए’
हामिद के मुताबिक पाकिस्तान ने न तो परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) साइन की है और न ही सीटीबीटी पर हस्ताक्षर किए हैं. वह यहां तक कहते हैं कि पाकिस्तान को परमाणु बम निर्यात करने की आधिकारिक नीति बनानी चाहिए.
हामिद ने कहा, ‘आप अगर हमें मजबूर करेंगे, तो हमारे पास मुसलमान और दोस्त मुल्कों को परमाणु बम का निर्यात करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. पाकिस्तान अगर ऐसा करता है तो किसी की हिम्मत नहीं है कि वह हमारे देश पर हमला करे.'
हामिद कहता है कि पूरी दुनिया अपनी हथियार तकनीक का निर्यात करती है. भारत भी न्यूक्लियर मिसाइलों का निर्यात कर रहा है. हम क्यों नहीं कर सकते. हमें किसने रोका है.
‘अब दुनिया हमें नहीं रोक सकती’
जैद हामिद ने ये भी माना कि उसके देश (पाकिस्तान) ने दुनिया से तकनीक चोरी करके परमाणु बम बनाया था. हमने स्मलिंग करके अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम चलाया. आज भले ही दुनिया को इसका पता चल गया हो, किंतु अब दुनिया हमें नहीं रोक सकती.
हामिद ने यह भी खुलासा किया कि एक वक्त में लीबिया और ईरान पाकिस्तान से परमाणु तकनीक हासिल करना चाहते थे.