Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार को परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है. पाकिस्तानी फौज की मीडिया इकाई अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि गजनवी मिसाइल के प्रक्षेपण के साथ ही 'सेना के सामरिक बल कमान के वार्षिक फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास का' समापन हो गया.
आईएसपीआर ने बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल 290 किलोमीटर तक परमाणु और पारंपरिक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है. पाकिस्तान ने इससे पहले 20 जनवरी को परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-तीन का परीक्षण किया था.
ये भी पढ़ें: #GretaThunbergExposed: किसान आंदोलन के नाम वैश्विक प्रोपेगेंडा ग्रुप से जुड़कर भारत को बदनाम कर रहीं ग्रेटा थनबर्ग