Pakistan Army General Trolling: पाकिस्तान आर्मी और उसके जनरल की एक बार फिर दुनिया के सामने फजीहत हुई है. और ये किसी और ने नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी ने ही की है.
Trending Photos
Former Army Chief MM Narvane New Flat: इस बार की दिवाली (Diwali) इंडियन आर्मी के पूर्व चीफ जनरल एमएम नरवणे (MM Narvane) ने अपने नए फ्लैट में मनाई. एमएम नरवणे ने अपने नए घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की. सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद एमएम नरवणे के नए घर की तस्वीर वायरल होने लगी और ये एक पाकिस्तानी तक भी पहुंच गई. वह एमएम नरवणे का नया फ्लैट देखकर चौंक गया और उसने इसी को लेकर अपनी फौज के रिटायर्ड जनरल की लंका लगा दी. पाकिस्तानी ने अपने रिटायर्ड जनरल से ऐसा सवाल पूछा कि अब उनसे जवाब देते भी नहीं बन रहा है. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?
पूर्व आर्मी चीफ ने किया था ये ट्वीट
बता दें कि पूर्व आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने एक्स पर अपने नए घर की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट किया था कि हमारे नए घर में पहली दिवाली. अनुमान लगाइए कहां है? टावर के टॉप पर हिंट है.
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) November 12, 2023
लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
एमएम नरवणे के इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने रिएक्शन दिए. बहुत सारे लोगों ने उन्हें दिवाली और नए घर के लिए बधाई. इसके अलावा कुछ लोगों ने पता भी लगा लिया वह कहां रहने लगे हैं. दरअसल, जो फोटो एमएम नरवणे ने शेयर किया था, उसमें बिल्डिंग के ऊपर ULT लिखा दिख रहा है. लोगों ने उसे देखकर पहचान लिया कि एमएम नरवणे गुरुग्राम के सेक्टर 81 में स्थित अल्टिमा बिल्डिंग की बात कर रहे हैं.
कैसे लगा दी पूर्व पाकिस्तानी जनरल की क्लास?
वहीं, एक पाकिस्तानी ने एमएम नरवणे के नए फ्लैट को मुद्दा बनाते हुए पाकिस्तानी आर्मी के रिटायर्ड जनरल पर निशाना साधा. ये पाकिस्तान आर्मी के चीफ के नाम से चलने वाले पैरोडी अकाउंट की तरफ से किया गया. उसने एमएम नरवणे के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि एक 4 स्टार भारतीय जनरल एमएम नरवणे 50 साल की सेवा के बाद फ्लैट खरीदने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. मेरे तो 3 स्टार जनरल शफाअत उल्लाह शाह मैनहट्टन में 14 लाख डॉलर का फ्लैट और लंदन में 20 लाख डॉलर की संपत्ति बना लेते हैं. अब इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी जनरल को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
— Gen Syed Asim Munir's Ego (@JungjooGernail) November 12, 2023