Peshawar Mosque Blast: 101 लोगों के कत्ल-ए-आम पर तालिबान का रिएक्शन, पाकिस्तान को आतंक पर दे दिया ज्ञान!
topStories1hindi1554577

Peshawar Mosque Blast: 101 लोगों के कत्ल-ए-आम पर तालिबान का रिएक्शन, पाकिस्तान को आतंक पर दे दिया ज्ञान!

Taliban Statement:पेशावर मस्जिद धमाके (Peshawar Mosque Blast) के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने तालिबान (Taliban) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर अब तालिबान का रिएक्शन सामने आया है. उसने पाकिस्तान को आतंक पर नसीहत दी है.

Peshawar Mosque Blast: 101 लोगों के कत्ल-ए-आम पर तालिबान का रिएक्शन, पाकिस्तान को आतंक पर दे दिया ज्ञान!

Peshawar Attack: पाकिस्तान (Pakistan) में पेशावर (Peshwar) की मस्जिद में हुए धमाके पर अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) ने रिएक्शन दिया है. तालिबान ने कहा है कि पाकिस्तान में होने वाली हिंसा का जिम्मेदार अफगानिस्तान को नहीं ठहराएं. बता दें कि पेशावर मस्जिद धमाके (Peshawar Mosque Blast) में 101 लोगों की मौत की खबर है, वहीं, 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक धड़े ने पेशावर मस्जिद ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान ने इससे खुद को अलग कर लिया है.


लाइव टीवी

Trending news