ये घटना पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में शादबाग पुलिस स्टेशन (Shadbagh Police Station) के इलाके में हुई. आरोपी सब-इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ पीड़ित महिला के दो बेटों को गिरफ्तार करने पहुंचा था. जब महिला ने पुलिस को रोकने की कोशिश की और अपने बेटों का गुनाह पूछा तो सब-इंस्पेक्टर को गुस्सा आ गया और वह महिला को गालियां देने लगा. इसके बाद उसने अपने कपड़े उतार (Cop Exposed Himself In Front Of Woman) दिए. (आरोपी सब-इंस्पेक्टर/फोटो साभार- ट्विटर@OfficialDPRPP) (इनपुट- ANI)
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Cop Viral Video) होने के बाद लाहौर पुलिस प्रशासन ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की और उसे सस्पेंड कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
डीआईजी साजिद कयानी ने कहा कि मामले की जांच में आरोपी सब-इंस्पेक्टर को दोषी पाया गया है. उसे सस्पेंड कर दिया गया है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
बता दें कि पुलिस पीड़ित महिला के दो बेटों को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन जब महिला ने बीच-बचाव करने और उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने महिला को भी पुलिस वैन बैठा लिया और थाने ले गई. (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
वहीं सब-इंस्पेक्टर ने अपनी सफाई में कहा कि वह इलाके में हवाई फायरिंग (Aerial Firing) की आवाज सुनकर वहां पहुंचा था. जब वह आरोपी को गिरफ्तार करने लगा तो आरोपी के भाई और मां ने उसको बचाने की कोशिश की. उन्होंने पुलिस के काम में बाधा डाली. (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़