Trending Photos
Pakistan fear for PM Modi & PoK: पाकिस्तान में फिलहाल चारों ओर गुजरात विधानसभा के चुनावी नतीजों (Gujarat Election Result) और पीएम मोदी (PM Modi) की चर्चा चल रही है. गुजरात में बीजेपी (BJP) को कितनी सीटें मिलीं? इस जीत से कितने रिकॉर्ड बने? इस बारे में पाकिस्तानियों को पूरी इंफोर्मेशन है. इस्लामाबाद की इस दिलचस्पी की वजह क्या है? गुजरात के ऐतिहासिक नतीजे देखकर पाकिस्तान को PoK वाला डर क्यों सता रहा है? आइए जानते हैं.
मोदी की पॉपुलैरिटी के पाकिस्तान में मायने?
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा, 'गुजरात में PM MODI को लैंडस्लाइड विक्ट्री मिली है. वो 7वीं बार होम स्टेट जीत गये. पूरी दुनिया में उनकी पॉपुलैरिटी हाई है. 2024 के चुनाव से पहले PAK के लिए क्या मतलब है? 2024 के इलेक्शन में मोदी, इकॉनमी पर अपनी बात रखने के साथ जनता को समझाएंगे कि हम दुनिया में कहां हैं?'
पाकिस्तान भयभीत
2022 में पीएम मोदी की विराट जीत देखकर पाकिस्तान भयभीत है. पाकिस्तान में गुजरात के इलेक्शन रिजल्ट पर डिस्कशन हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की जीत कितनी बड़ी है. कौन-कौन से चुनावी रिकॉर्ड्स टूटे. इसका इस्लामाबाद पर क्या असर होगा. इसकी चर्चा पाकिस्तान में अभी तक जारी है.
PAK अखबारों में चर्चा
पाकिस्तान में हल्ला है कि हिंदुस्तान में पीएम मोदी ने इलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिये. मोदी मजबूत हो रहे हैं. इंडिया की सरकार सॉलिड है. भारत की इकॉनमी अब और भी ज्यादा मजबूत होगी. यानी पाकिस्तान के लिए ये खबरें अच्छी तो बिल्कुल भी नहीं है. पाकिस्तानी अखबार डॉन (DAWN) ने भी अपने एक आर्टिकल में लिखा कि गुजरात में मोदी का मैजिक उनकी पार्टी के लिए काम कर गया.
ट्रिब्यून का आंकलन
पाकिस्तान के एक और अख़बार The Express Tribune ने गुजरात के नतीजे आने से पहले ही हेडलाइन लगा दी थी कि बीजेपी को गुजरात में ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है. अखबार ने लिखा कि 1995 से लेकर अब तक बीजेपी को गुजरात में हर इलेक्शन में जीत मिली है और 2014 में प्राइम मिनिस्टर बनने से पहले मोदी भी 13 सालों तक गुजरात के चीफ मिनिस्टर थे.
2024 में भी मोदी सरकार
पाकिस्तान में अभी से ही 2024 की चर्चा शुरु हो गई है कि क्या मोदी 2024 का इलेक्शन जीत जाएंगें? ऐसा हुआ तो पाकिस्तान का क्या होगा? पाकिस्तानी एनालिस्ट भी बस इसी बारे में सोच रहे हैं. दरअसल पाकिस्तानियों को भारत की तरक्की और मोदी की मजबूती से डर लगता है. इस्लामाबाद की सोच ये है कि मोदी का भारत लगातार मजबूत हो रहा है और शहबाज का पाकिस्तान हर दिन मजबूर हो रहा है.
पाकिस्तान के बड़े टीवी पत्रकार हामिद मीर ने कहा है कि पाकिस्तान की सियासत हमेशा किसी ना किसी स्कैंडल की जद में रहती है, ये स्कैंडल ऐसे गुंडे बन चुके हैं, जिन्होंने हर वक्त सियासत को घेरा होता है यानी कि सियासत ना हो गई, रजिया हो गई जो हर वक्त गुंडों के घेरे में रहती है. पाकिस्तानियों को लगता है कि पिछले 75 सालों से वो आगे बढ़ने के बदले रिवर्स मोड में है. यानी भारत आगे बढ़ कर नए रिकॉर्ड्स बना रहा है, लेकिन पाकिस्तान पीछे जा रहा है.
'PoK वापस ले लेंगे मोदी'
पाकिस्तान में मोदी के डर की वजह है पीओके (PoK) यानी कश्मीर का वो हिस्सा जो पाकिस्तान ने जबरन कब्जा करके रखा है. पीएम मोदी से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ तक सबने PoK पर पाकिस्तान को चेतावनी दी है. आए दिन पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन होते हैं. शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी होती है. ऐसे में गुजरात में बीजेपी की जीत के बाद पाकिस्तान में पीओके को लेकर डर एक बार फिर जिंदा हो गया है कि 2024 से पहले भारत पीओके को वापस लेगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं