ये इस्लामिक देश बने पाकिस्तान के दुश्मन! कहा- कश्मीर भूलो, 370 पर मुंह बंद करो और भारत से दोस्ती करो
topStories1hindi1548479

ये इस्लामिक देश बने पाकिस्तान के दुश्मन! कहा- कश्मीर भूलो, 370 पर मुंह बंद करो और भारत से दोस्ती करो

Pakistan on Kashmir Issue: पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को विश्व के हरेक मंच पर उठाता रहा है. लेकिन अब बदले माहौल में आईओसी के सबसे प्रभावी देश सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कश्मीर राग को खत्म करने के लिए कह दिया है. 

ये इस्लामिक देश बने पाकिस्तान के दुश्मन! कहा- कश्मीर भूलो, 370 पर मुंह बंद करो और भारत से दोस्ती करो

Pakistan Crisis: गहरे आर्थिक संकट की वजह से दुनिया भर के देशों के सामने भीख मांगने को मजबूर पाकिस्तान को अब उसके मित्र देश भी आंख दिखाने लगे हैं. दिलचस्प ये है कि पाकिस्तान के करीबी देश अब भारत के पक्ष में आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के दोस्त कहे जाने वाले सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शहबाज शरीफ सरकार को दो टुक कहा है कि वो कश्मीर को भूलकर विवाद को खत्म करे और भारत के आगे दोस्ती का हाथ बढ़ाए. भूखमरी के कागार पर पहुंच चुके पाकिस्तान के सामने यूएई और सऊदी अरब की बातों को मानने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता. हालांकि, इन्हीं दोनों देशों का दबाव है जिसकी वजह से हाल ही में शहबाज शरीफ ने भारत के साथ रिश्तों को सुधारने की बात कही थी.


लाइव टीवी

Trending news