Pakistan: गे पैदा करने की इंडस्ट्री बन चुके हैं पाकिस्तान के मदरसे, मौलाना ने लोगों को दी ये चेतावनी
topStories1hindi1636554

Pakistan: गे पैदा करने की इंडस्ट्री बन चुके हैं पाकिस्तान के मदरसे, मौलाना ने लोगों को दी ये चेतावनी

Pakistan Gay: मौलाना का वीडियो 'पाकिस्तान अनटोल्ड' नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें मौलाना कहता है, 'सबको पता है...हमने इंडस्ट्री लगा रखी है जो गे पैदा करती है. गली-गली में मस्जिदें बनी हुई हैं. 200 गज पर मस्जिद बनी हुई हैं. 

Pakistan: गे पैदा करने की इंडस्ट्री बन चुके हैं पाकिस्तान के मदरसे, मौलाना ने लोगों को दी ये चेतावनी

Madarsa In Pakistan: स्कूलों में बच्चों को मां-बाप इसलिए भेजते हैं ताकि उनकी बुनियाद मजबूत हो और वह नई बातें सीखें. मां-बाप को भरोसा होता है कि स्कूल में टीचर्स उनके बच्चों का ध्यान रखेंगे. लेकिन टीचर्स और संस्थानों पर ही अगर सवाल खड़े हो जाएं तो क्या होगा? दरअसल ऐसा ही कुछ हुआ है भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में. यहां इस्लाम की तालीम देने वाले मदरसों पर सवालियानिशान खड़े हो गए हैं. पाकिस्तान के एक मौलाना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इसमें उसने मदरसों पर सवाल उठाया है. उसने मदरसों को 'गे' पैदा करने वाली इंडस्ट्री बताया है.


लाइव टीवी

Trending news