Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की एक बार फिर से दुनियाभर में फजीहत हो रही है. वजह है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) द्वारा मैच शुरू होने से ठीक पहले पूरा दौरा रद्द करना. सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड ने अपना दौरा रद्द कर दिया है. इसके बाद से पाकिस्तानी अपने मुल्क को सबसे सुरक्षित करार देने में लग गए हैं. इसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) की पत्नी शनायरा (Shaniera) ने भी एक ट्वीट कर डाला. हालांकि, उनकी बातें लोगों को पसंद नहीं आईं.
पूर्व क्रिकेटर की पत्नी शनायरा अकरम (Shaniera Akram) ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान को सबसे सुरक्षित बताने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, ‘दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां मुझे पाकिस्तान से ज्यादा सुरक्षित महसूस हो’. ऑस्ट्रेलियाई मूल की शनायरा का यह बयान लोगों के गले नहीं उतरा. सोशल मीडिया पर ‘अपनों’ ने ही उनकी क्लास लगा दी. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने शनायरा को फटकार लगाते हुए लिखा है कि कुछ कहने से पहले उन्हें रिसर्च करनी चाहिए.
You must be joking right? If not then please do some research on crime against women in pakistan. Most cases are not reported and yet the crime ratio is so high, think about if all cases were reported??
— Shireen Asa’ad (@ShireenAijaz) September 18, 2021
ये भी पढ़ें -Pakistan: बाइक से किया महिला का पीछा, घर के सामने पहुंचकर की 'गंदी हरकत'
पाकिस्तानी मूल के पत्रकार और आलोचक मोहम्मद तकी ने शनायरा अकरम के ट्वीट के जवाब में उन पर तंज कसते हुए कहा है, ‘मुझे भी...दुनिया में कोई जगह पाकिस्तान से ज्यादा सुरक्षित नहीं लगती, खासकर तब जब मैं फ्लोरिडा में हूं.' वहीं, कुछ यूर्स ने शनायरा से सवाल किया कि तमाम अपराधों और आतंकियों को पनाह देने के बावजूद पाकिस्तान की पैरवी वह किस आधार पर कर रही हैं?
Me too!
There’s no place in the world I feel more safe than in Pakistan, especially when I’m in Florida https://t.co/74ip1Aq93l— Mohammad Taqi (@mazdaki) September 18, 2021
मोहम्मद तकी खुद अमेरिका के फ्लोरिडा में रहते हैं, जबकि शनायरा बीते काफी वक्त से मेलबर्न में हैं. इसलिए पत्रकार ने वसीम अकरम की पत्नी पर इस तरह तंज कसा. शनायरा कोरोना वायरस प्रतिबंधों की वजह से पिछले 11 महीनों से ऑस्ट्रेलिया में फंसी हैं. हाल ही में वसीम उनसे मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हैं. शनायरा सोशल एक्टिविस्ट हैं और पानी, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर पर्यावरण जैसे मुद्दों पर काम करती हैं.