China Taiwan Dispute: 'तो जंग छेड़ने से पहले सोचेंगे नहीं, चाहे कीमत कुछ भी हो', अमेरिका से बोला चीन
Advertisement
trendingNow11215088

China Taiwan Dispute: 'तो जंग छेड़ने से पहले सोचेंगे नहीं, चाहे कीमत कुछ भी हो', अमेरिका से बोला चीन

China Taiwan Dispute:  चीन ने अमेरिका से दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर ताइवान आजादी का ऐलान करता है तो वह युद्ध शुरू करने से हिचकेगा नहीं. चीन के रक्षा मंत्री ने अपने अमेरिकी समकक्ष को शुक्रवार को आमने-सामने की वार्ता में यह चेतावनी दी है.

ताइवान पर अमेरिका को चीन की दो टूक

China Taiwan Dispute: चीन ने अमेरिका से दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर ताइवान आजादी का ऐलान करता है तो वह युद्ध शुरू करने से हिचकेगा नहीं. चीन के रक्षा मंत्री ने अपने अमेरिकी समकक्ष को शुक्रवार को आमने-सामने की वार्ता में यह चेतावनी दी है.

किसी भी साजिश को कुचल देंगे: चीन

वू कियान ने लॉयड ऑस्टिन के साथ बैठक के दौरान रक्षा मंत्री वेई फेंघे के हवाले से कहा, 'अगर किसी ने ताइवान को चीन से अलग करने की कोशिश की तो हम युद्ध शुरू करने में हिचकिचाएंगे नहीं, भले ही कीमत कुछ भी हो.' चीनी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, चीनी मंत्री ने यह भी कसम खाई कि उनका देश ताइवान की स्वतंत्रता की किसी भी साजिश को कुचलने और अपनी धरती के एकीकरण को दृढ़ता से कायम रखेगा. मंत्रालय के मुताबिक, उन्होंने कहा,'ताइवान चीन का ताइवान है. चीन को नियंत्रित करने के लिए ताइवान का इस्तेमाल कभी भी प्रबल नहीं होगा.'

Pervez Musharraf: मौत की अफवाह के बीच परिवार ने दिया ये बड़ा अपडेट, बताया कैसी है परवेज मुशर्रफ की हालत

 

ताइवान को अपना हिस्सा मानता है चीन

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'ऑस्टिन ने सिंगापुर में वार्ता के दौरान अपने चीनी समकक्ष से कहा कि बीजिंग को ताइवान को  अस्थिर करने वाली कार्रवाइयों से बचना चाहिए.' ताइवान, एक स्वशासित, लोकतांत्रिक द्वीप है, जिस पर चीन की ओर से हमले का खतरा हमेशा रहता है. चीन मानता है कि ताइवान उसका हिस्सा है और उसने कहा है कि एक दिन वह बलपूर्वक इसे जब्त कर लेगा. 

ताइवान पर हमले की योजना बना रहा चीन!

बता दें कि ताइवान पर अमेरिका का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते चीन और ताइवान के बीच संबंध और खराब होते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो चीन के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने एक लीक ऑडियो क्लिप जारी किया है. जिसमें दावा किया गया है कि चीन ताइवान पर हमले की योजना बना सकता है.

Prophet Controversy Row: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की अपील, टीवी डिबेट में हिस्सा ना लें उलेमा और तमाम मुस्लिम

 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लीक ऑडियो क्लिप में चीन के शीर्ष सैन्य जनरल को ताइवान में युद्ध के संबंध में अपनी रणनीति बनाते हुए सुना जा सकता है. मानवाधिकार कार्यकर्ता द्वारा जारी किया गया ऑडियो क्लिप 57 मिनट का है. ऑडियो क्लिप में चीन के शीर्ष युद्ध जनरल इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि ताइवान में युद्ध कैसे छेड़ा जाए और इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए.

लाइव टीवी

Trending news