Pakistan: 'तुम्हारी डिक्टेशन कोई नहीं सुनेगा', चुनाव की मांग पर भड़के शरीफ का इमरान खान को जवाब
Advertisement
trendingNow11198126

Pakistan: 'तुम्हारी डिक्टेशन कोई नहीं सुनेगा', चुनाव की मांग पर भड़के शरीफ का इमरान खान को जवाब

Imran Khad demands mid-term Poll: पाकिस्तान की सत्ता गंवा चुके इमरान खान (Imran Khan) हार मानने को तैयार नहीं है. बड़े शहरों में जलसा कराने के बाद लॉन्ग मार्च में उमड़ी भीड़ से उत्साहित खान समय पूर्व चुनाने की मांग पर अड़ गए हैं. इस पर उन्हें PM शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने जवाब दिया है.

Pakistan: 'तुम्हारी डिक्टेशन कोई नहीं सुनेगा', चुनाव की मांग पर भड़के शरीफ का इमरान खान को जवाब

Shehbaz Sharif, Warns Imran Khan on demand for early polls: पाकिस्तान (Pakistan) की सियासी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान की मांगों पर करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कहा है कि नेशनल असेंबली के चुनाव यानी मुल्क के अगले आम चुनाव की तारीख संसद में तय होगी इसलिए इस मामले में उन्हे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है.

तुम्हारी डिक्टेशन कोई नहीं सुनेगा: शहबाज शरीफ  

पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान की समय पूर्व चुनाव कराने की मांग पर कहा, 'मैं तहरीक ए इंसाफ के नेता को साफ-साफ बताना चाहता हूं कि इस मामले में आपका डिक्टेशन जरा भी काम नहीं आएगा. आपका आदेश मानने वाला यहां कोई नहीं है इसलिए ये सदन ही तय करेगा कि देश में चुनाव कब कराना है.

ये भी पढ़ें- Iraq-Israel relation: बिजनेस की बात छोड़िए जनाब, किसी ने अगर इस देश के साथ रखे संबंध तो मिलेगी मौत की सजा

पाकिस्तानी पीएम ने जताई नाराजगी

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की संसद सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने पीटीआई के मार्च के दौरान इस्लामाबाद शहर को जबरन बंधक बनाने का आरोप भी लगाया. बता दें कि इमरान खान के मार्च के दौरान देश के प्रमुख शहरों में पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के साथ कई जगहों पर कानून व्यवस्था प्रभावित हुई थी.

Trending news