Advertisement
trendingPhotos1904010
photoDetails1hindi

अलविदा 2000 का नोट... बैंक में बदलने का आज आखिरी तारीख, जानें 8 अक्टूबर से क्या होगा

2000 Rupees Note: अगर आपके पास में भी 2000 रुपये का नोट है तो आपके पास सिर्फ आज ही इनको बदलने का मौका है. इसके बाद में यह नोट बेकार हो जाएंगे. इन नोटों को बदलने की एक्सटेंडेड डेडलाइन आज खत्म हो रही है.

 

पहले 30 सितंबर थी आखिरी तारीख

1/5
पहले 30 सितंबर थी आखिरी तारीख

2000 रुपये का नोट बदलने की आखिरी तारीख आज यानी 7 सितंबर है. इससे पहले आरबीआई ने इन नोटों को बदलने की तारीख 30 सितंबर तक तय की थी. इसके बाद में इसमें 7 दिन के लिए इजाफा कर दिया गया था. 

 

दिया गया एक्स्ट्रा टाइम

2/5
दिया गया एक्स्ट्रा टाइम

ऐसे में लोगों को खासकर NRI लोगों को इन नोटों को बदलने के लिए एक हफ्ते का एक्स्ट्रा समय दिया गया था, जिससे कि किसी के पास में भी 2000 रुपये का नोट न रह जाए.

 

3.43 लाख करोड़ रुपये के नोट आए वापस

3/5
3.43 लाख करोड़ रुपये के नोट आए वापस

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि मई से वापस आए 3.43 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट में से 87 फीसदी बैंकों में डिपॉजिट के रूप में आए हैं. 

 

12,000 करोड़ रुपये अभी भी नहीं आए हैं वापस

4/5
12,000 करोड़ रुपये अभी भी नहीं आए हैं वापस

आपको बता दें 12 हजार करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट हैं और बैंकिंग सिस्टम में नहीं लौटे हैं. इन नोटों को अभी तक इंतजार है. शक्तिकांत दास ने कहा है कि 12,000 करोड़ रुपये कम नहीं है. 

 

2016 में आए थे 2000 के नोट

5/5
2016 में आए थे 2000 के नोट

2,000 रुपये के नोट को नवंबर 2016 में मार्केट में उतारा गया था. ये तब मार्केट में आया था जब सरकार ने चलन में मौजूद सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 500 और 1000 को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़