Advertisement
trendingPhotos2305923
photoDetails1hindi

ब्लैक माम्बा, सॉ-स्केल्ड वाइपर... ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक जानवर

World Most Dangerous Animals: दुनिया खतरनाक जीवों से भरी पड़ी है. कई जानवर बेहद जहरीले होते हैं तो कुछ जानलेवा बीमारी दे जाते हैं. दुनिया के 5 सबसे खतरनाक जानवरों के बारे में आगे जानिए.

मच्छर

1/5
मच्छर

मच्छर दुनिया के सबसे घातक जीव हैं. इनके काटने से फैलने वाली बीमारी - मलेरिया - के चलते हर साल करीब 8 लाख लोगों की मौत होती है.

इंसान

2/5
इंसान

मानव दुनिया के सबसे खतरनाक स्तनधारी जीवों में से एक है. विश्‍व स्वास्थ्‍य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल 4.75 लाख लोगों की हत्या कर दी जाती है.

ब्लैक माम्बा

3/5
ब्लैक माम्बा

यह अफ्रीका का सबसे जहरीला और घातक सांप है. ब्लैक माम्बा काट ले तो कुछ घंटों के भीतर मौत हो जाती है.

सॉ-स्केल्ड वाइपर्स

4/5
सॉ-स्केल्ड वाइपर्स

यह सांप बेहद आक्रामक होता है. भारतीय कोबरा, रसेल वाइपर, कॉमन करैत और सॉ-स्केल्ड वाइपर्स के काटने से भारत में हर साल 50 हजार से ज्यादा लोग मारे जाते हैं.

कुत्ते

5/5
कुत्ते

इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त कहे जाने वाले कुत्ते भी जानलेवा होते हैं. WHO के मुताबिक, पागल कुत्ते का काटना दुनिया में रेबीज का सबसे बड़ा कारण है. रेबीज लाइलाज है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़