IPL 2024: आईपीएल, एक ऐसा टूर्नामेंट जिसे युवाओं की लीग के नाम से भी जाना जाता है. हर साल इस लीग से कई खिलाड़ी रातों-रात स्टार बनकर निकलते हैं. आईपीएल 2024 में भी कुछ बेताज बादशाह देखे को मिल रहे हैं जिनकी एंट्री किसी बाजीगर से कम नहीं थी. पिछले 10 दिन में ऐसे 7 बल्लेबाज देखने को मिले, जिन्होंने अपने अंदाज से गर्दा उड़ा दिया. इन सभी प्लेयर्स की एंट्री इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हुई. कोई अपने प्रचंड रूप से विरोधी टीम को पस्त करता दिखा तो कुछ भले ही टीम को जीत नहीं जिता पाए, लेकिन मैदान में उनकी गूंज तेज रही.
मुंबई के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने गुजरात के खिलाफ रोहित के साथ मिलकर तूफानी पारी खेली. उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया था. इस दौरान ब्रेविस ने महज 38 गेंद में 46 रन ठोके, उनकी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे. हालांकि, मुंबई इंडियंस यह मुकाबला भी गंवा बैठी थी.
पंजाब और दिल्ली के बीच वह मुकाबला जब इम्पैक्ट प्लेयर ने शिखर धवन एंड कंपनी की सांसे रोक दी. हम बात कर रहे हैं अभिषेक पोरेल की, जिन्होंने 7वें नंबर पर आकर बल्ले से तहलका मचा दिया. दिल्ली की टीम महज 128 के स्कोर पर 6 बल्लेबाजों को खो चुकी थी. अभिषेक पोरेल ने महज 10 गेंद में 32 रन ठोक दिए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 174 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे, जवाबी कार्यवाही में पंजाब ने 4 गेंदे रहते इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया.
पिछले सीजन 22 साल के भारतीय युवा साई सुदर्शन ने बल्ले से ताबड़तोड़ पारिया खेली और सेलेक्टर्स की नजरों में जगह बना ली थी. आईपीएल 2023 फाइनल में धुआंधार पारी खेलने के बाद साई सुदर्शन का बल्ला घरेलू मुकाबलों में भी जमकर बोला. युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में भी एक के बाद एक दमदार पारी खेली है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ 31 गेंद में 37 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, इस मुकाबले में टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा था.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी साई सुदर्शन का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने बाजीगर के अंदाज में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर एंट्री की. मुकाबले में साई सुदर्शन ने 36 गेंद में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन ठोक दिए. यदि इन 5 बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन पूरे सीजन चलता है तो निश्चित रूप से ये स्टार साबित हो सकते हैं.
सीएसके के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे पिछले साल से अपने पीक पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. इसके बाद टीम इंडिया में वापसी कर तबाही मचाई. आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतरे. उन्होंने महज 28 गेंद में 4 चौकों और 1 छक्का लगाकर आरसीबी की कमर तोड़ दी और टीम को जीत दिलाने में बहुमूल्य योगदान दिया.
तीसरा नाम युवा अभिषेक शर्मा का है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर हैदराबाद को बेहतरीन शुरुआत दी. सलामी बल्लेबाज ने महज 19 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 32 रन ठोके और टीम को 200 पार पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया था. लेकिन केकेआर ने अभिषेक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और बेहतरीन जीत दर्ज की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़