Advertisement
trendingPhotos2336457
photoDetails1hindi

बाराबंकी के पास बसी है दिलकश जगहें, बारिश में नहीं घूमे तो पछताएंगे

Barabanki Beautiful Places: बाराबंकी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से केवल 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप यहां कई नई जगहों पर घूम सकते हैं. इतना ही नहीं, बाराबंकी में कई छोटी-छोटी जगहें हैं जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. साथ ही कई ऐतिहासिक जगहें भी मौजूद हैं. 

 

किंतूर

1/5
किंतूर

बाराबंकी की किंतूर जगह भी प्रसिद्ध है. बताया जाता है कि इस जगह पर पांडव अपनी माता के साथ वनवास के समय यहां रुके थे. पांडवों की माता के नाम पर ही इस जगह का नाम किंतूर रखा गया है.

 

महादेवा मंदिर

2/5
महादेवा मंदिर

बाराबंकी का महादेवा मंदिर प्राचीन मंदिर है. महाभारत ग्रंथ में भी इस मंदिर का जिक्र है. पौराणिक कथाओं में बताया जाता है कि एक ब्राह्मण ने यहां शिवलिंग को खोजा और मंदिर बनवाया.

 

मसौली

3/5
मसौली

बाराबंकी का मसौली इतिहास की दृष्टि से काफी प्रसिद्ध है. ये मशहूर स्वतंत्रता सेनानी रफी अहमद किदवई का गांव है. 

 

परिजात का पेड़

4/5
परिजात का पेड़

बाराबंकी घूमने जा रहे हैं, तो यहां आपको परिजात का पेड़ जरूर देखना चाहिए. बताया जाता है कि यह पेड़ करीब 5 हजार साल पुराना है.

 

देवा

5/5
देवा

बाराबंकी की खूबसूरत और फेमस जगहों में शामिल देवा जरूर घूमना चाहिए. यह जगह देवा शरीफ नाम से भी फेमस है. इस तीर्थ स्थल का निर्माण हाजी अली शाह की याद में करवाया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़