धर्मेंद्र की ने दो शादियां की हैं और उन्होंने अपनी पहली पत्नी को कभी तलाक नहीं दिया. अभिनेता ने अपने पूरे जीवन में दो पत्नियां रखीं. फिल्मों में आने से काफी पहले धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में 1954 में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी.
बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र आज यानी 8 दिसंबर 2023 को अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्हें अपने शानदार लुक और खूबसूरती के लिए बॉलीवुड के पहले 'ग्रीक गॉड' के रूप में जाना जाता है. धर्मेंद्र ने 1960 में 'हम भी तेरे दिल भी तेरा' फिल्म से डेब्यू किया था. इस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी और वह शादीशुदा होने के साथ-साथ पिता भी थे.
धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से सात फेरे लिए थे. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी 1954 में हुई थी. हालांकि, धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पहली से तलाक नहीं लिया.
धर्मेंद्र और प्रकाश के 4 बच्चे हैं- अजय सिंह, विजय सिंह, विजेता और अजेता देओल. अजय सिंह और विजय सिंह आगे चलकर सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सफल अभिनेता बने. धर्मेंद्र की प्रकाश कौर से हुई बेटियों का फिल्मी दुनिया से कोई वास्ता नहीं रहा.
प्रकाश कौर से शादी के कई साल बाद धर्मेंद्र ने 2 मई, 1980 को अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी कर ली. हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं- ईशा देओल और अहाना देओल. धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने एक्टिंग में हाथ आजमाया, लेकिन सफल नहीं हो पाईं.
धर्मेंद्र के सभी बच्चों की शादी हो चुकी हैं. धर्मेंद्र कई नाती-पोते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण की अपनी बचपन की दोस्त दृशा आचार्य से शादी हुई.
सनी देओल धर्मेंद्र के सबसे बड़े बेटे हैं. सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को लुधियाना में हुआ था. सनी देओल की पत्नी पूजा देओल इंडस्ट्री की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. सनी देओल के दो बेटे करण और राजवीर हैं. दोनों एक्टिंग में हाथ आजमा रहे हैं.
धर्मेंद्र के दूसरे बेटे बॉबी देओल ने अपनी बचपन की दोस्त तान्या आहूजा से शादी की है और दोनों के दो बेटे हैं. उनके बेटों का नाम आर्यमान और धरम है. तान्या एक बिजनेसवुमन हैं.
सनी और बॉबी देओल की बहनें अजिता और विजेता देओल भी मां प्रकाश कौर की तरह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. दोनों बहनें पारिवारिक समारोहों में भी कैमरे की नजरों से दूर रहती हैं.
धर्मेंद्र और हेमामालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल का जन्म 2 नवंबर 1982 को हुआ. 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' की रिलीज के साथ ईशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. ईशा ने 29 जुलाई 2012 को मुंबई के बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी.
ईशा की छोटी बहन अहाना देओल का जन्म 28 जुलाई 1985 को हुआ था. अहाना एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं. 2014 में अहाना ने बिजनेसमैन वैभव कुमार से शादी की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़