Advertisement
trendingPhotos1829054
photoDetails1hindi

Diabetes Signs: ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर शरीर के ये 5 अंग देते हैं संकेत, कभी न करें इग्नोर

Diabetes Symptoms In Body Parts: आज के समय में डायबिटीज एक आम बीमारी हो गई है. कई बार लोगों को इसके संकेत नहीं मिल पाते हैं. लेकिन हमारे शरीर के कुछ अंग समय पर ही सिग्नल देने लगते हैं. शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर अन्य कई बीमारियां भी घेरने लगती हैं, जिससे शरीर के कई अंग खराब होने लगते हैं. ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि डायबिटीज होने से पहले आप कैसे समझें कि आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. यहां जानें....

 

आंखों की रोशनी प्रभावित होना

1/5
आंखों की रोशनी प्रभावित होना

अगर आपकी आंखों की रोशनी कम होने लगे या फिर आपको चीजें धुंधली दिखने लगे तो ये डायबिटीज के होने का संकेत हो सकता है. शरीर में ब्लड शुगर लेवल की मात्रा बढ़ने पर आंखों पर बुरा असर पड़ता है. जिसके चलते कई बार आप दूर की चीजों को साफ तौर पर नहीं देख पाते हैं. इसके लिए आपको चश्मा लगाने तक की नौबत आ जाती है. 

 

हाथ-पैर में झुनझुनी लगना

2/5
हाथ-पैर में झुनझुनी लगना

जब किसी व्यक्ति को डायबिटीज का खतरा होता है, तो सबसे पहले संकेतों में उसके हाथ-पैरों में झुनझुनी लगने लगती हैं. अगर आपको भी हर दूसरे दिन ऐसा महसूस होता है, तो सतर्क हो जाएं. शुगर होने के संकेत में पैर का सुन्न पड़ना भी दिख सकता है. क्योंकि डायबिटीज में व्यक्ति के शरीर की नसें कमजोर होने लगती हैं. जिससे नसों के जरिए शरीर के विभिन्न अंगों में ब्लड नहीं पहुंच पाता है. 

 

किडनी डैमेज होना

3/5
किडनी डैमेज होना

अगर आपकी किडनी में किसी तरह की समस्या है, तो आपको शुगर की बीमारी हो सकती हैं. ये डायबिटीज का एक बड़ा कारण होता है. दरअसल, जब बॉडी का ब्लड शुगर लेवल हाई होता है, तो किडनी सही ढंग से फंक्शन नहीं कर पाता है. जिसकी वजह आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या हो जाती है. 

 

मसूड़ों से खून आना

4/5
मसूड़ों से खून आना

डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों में से मसूड़ों से खून आना भी एक है. अगर आपके मसूड़ों से लगातार खून आता है, तो इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है. ऐसे में व्यक्ति के मसूड़ों से खून आने पर बदबू भी आने लगती है. 

 

घाव का जल्दी न भरना

5/5
घाव का जल्दी न भरना

अगर आपके शरीर में कोई चोट लगती हैं, और वह घाव जल्दी भरता नहीं है तो समझ लीजिए कि यह डायबिटीज के लक्षण हैं. साथ ही शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ी हुई है. घाव भरने में समय लगना शुगर का संकेत हो सकता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़