Money Plant Disadvantages: धन आकर्षित करने के लिए घर में मनी प्लांट लगाया जाता है लेकिन कई बार मनी प्लांट बड़े नुकसान भी करवा सकता है. यह अमीर बनाते-बनाते बेहद गरीब भी कर सकता है.
Money Plant Ke Nuksan : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ पौधों का होना सकारात्मकता लाता है. कई पौधों को धर्म-शास्त्रों को बेहद शुभ और पूजनीय भी माना गया है. घर में इन प्लांट्स का होना सुख-समृद्धि आकर्षित करता है. धन आकर्षित करने वाले पौधों में पहला नाम मनी प्लांट का आता है. इसलिए अधिकांश घरों में मनी प्लांट लगा होता है. लेकिन मनी प्लांट लगाने का सही तरीका पता ना होने से कई बार यह पौधा फायदे की जगह नुकसान करवा देता है. मनी प्लांट को लेकर की गई गलतियां बहुत भारी पड़ती हैं और आर्थिक तंगी का शिकार बना सकता है.
मनी प्लांट सही तरीके से लगा हो तो मां लक्ष्मी की कृपा मालामाल कर देता है. वहीं मनी प्लांट को लेकर की गईं गलतियां सड़क पर ला सकती हैं. धन की आवक को कम कर सकती है या रोक सकती है.
घर में लगे मनी प्लांट का सूखना या सूखा हुआ मनी प्लांट लगाना बेहद अशुभ होता है. यह धन हानि का कारण बनता है. मनी प्लांट यदि सूख जाए तो उसे हटाकर नया मनी प्लांट लगा दें. वहीं यदि मनी प्लांट की पत्तियां सूख जाएं तो उन्हें हटा दें.
मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. छत या बालकनी में लगा सकते हैं लेकिन मुख्य द्वार के बाहर मनी प्लांट नहीं होना चाहिए. इससे घर में धन नहीं टिकता है. वैसे तो मनी प्लांट को इनडोर प्लांट की तरह घर के अंदर ही लगाएं तो सबसे अच्छा होता है.
कभी भी अपना मनी प्लांट किसी को ना दें, ना किसी से लें. मनी प्लांट नर्सरी से खरीदकर लगाना ही शुभ होता है.
मनी प्लांट की बेल का नीचे की ओर होना या जमीन पर पड़ा होना घर में गरीबी लाता है. जमीन पर बेल पड़ी होने से घर की बरकत रुक जाती है. ऐसी व्यवस्था करें कि मनी प्लांट की बेल ऊपर की ओर ही रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़