Diwali Photography Tips: दिवाली का त्योहार रंगों और रोशनी का त्योहार है. पूरे देश में इसे धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए लोग अपनी खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करते हैं. लेकिन, कई बार लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे वे अच्छी फोटो नहीं खींच पाते. अगर आपको भी फोटोग्राफी टिप्स नहीं मालूम हैं तो परेशान मत होइए. हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन टिप्स बताते हैं जो आपकी दिवाली की फोटोग्राफ्स को और भी ज्यादा खास बना देंगी.
दीयों की रोशनी पर फोकस करें. कैमरे में मैन्युअल मोड पर स्विच करके एक्सपोजर को एडजस्ट करें ताकि दीये ज्यादा चमकदार दिखें. रंगीन रोशनी को कैद करने के लिए वाइट बैलेंस को एडजस्ट करें. इससे आपकी फोटो में रंग और भी ज्यादा अच्छे दिखेंगे.
दीयों की झड़ी की फोटो को ऊपर से क्लिक करें. यह एक अनोखा एंगल होगा. किसी एक दीये को करीब से क्लिक करके उसकी बारीकियों को दिखाएं. दीयों की रोशनी को किसी चमकदार सतह पर रिफ्लेक्ट करके एक आप आकर्षक फोटो बना सकते हैं.
तस्वीरें धुंधली होने से रोकने के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें. रात के समय कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने के लिए एक्सपोजर इस्तेमाल करें. आपके कैमरे में लो लाइट मोड हो तो उसका भी इस्तेमाल करें. यह कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें लेने में मदद करेगा.
ऑटो फोकस के बजाय मैन्युअल फोकस का इस्तेमाल करें ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से फोकस कर सकें. साथ ही अगर आप एक साथ कई दीयों को फोकस करना चाहते हैं, तो मैनुअल फोकस आपको बेहतर तस्वीरें दे सकता है.
फोटो क्लिक करने के बाद उसको ज्यादा अच्छा बनाने के लिए आप उसके एडिट भी कर सकते हैं. फोटो को और आकर्षक बनाने के लिए ब्राइटनेस और कंट्रास्ट एडजस्ट करें. दिवाली की रोशनी को और निखारने के लिए कूलर टोन का इस्तेमाल करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़