Filmfare Awards 2024 Photos: फिल्मफेयर अवार्ड के लिए फैंस के साथ-साथ सितारे भी बहुत एक्साइटेड रहते हैं. आज इवेंट का दूसरा दिन है. ऐसे में कई बड़े सितारों को रेड कार्पेट पर देखा गया. सभी का अंदाज बहुत कमाल का नजर आया. सामने आ रही फोटोज में सारे स्टार्स खुश नजर आ रहे हैं. आप भी देखें फिल्मफेयर अवार्ड के लिए किस सितारे ने कैसा लुक लिया.
फिल्मफेयर अवार्ड में सारा अली खान को ब्लैक कलर के स्लीट ड्रेस मे देखा गया. आउटफिट साथ एक्ट्रेस ने हाई बन किया है, जो बहुत खूबसूरत लग रहा है. साथ ही ड्रेस का शिमरी पार्ट लुक को बहुत कमाल का बना रहा है.
जाह्नवी कपूर को भी रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा गया. मगर एक्ट्रेस की ड्रेस सारा अली खान से बिल्कुल अलग थी. आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी नेकपीस भी कैरी किया है, जो लुक में चार चांद लगा रहा है.
मेधा शंकर फिल्मफेयर अवार्ड में लाल रंग की साड़ी में पहुंची. एक्ट्रेस के साड़ी बहुत बढ़िया लग रही है. साड़ी के साथ उन्होंने नेकलेस ना पहनकर सिर्फ इयररिंग्स पहने हैं.
नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी को भी फिल्मफेयर अवार्ड के रेड कार्पेट पर देखा गया. इस दौरान वो सिल्वर और ब्लैक कलर के आउटफिट में कहर ढाती दिखाई दीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा शानदार लुक में दिखाई देती हैं. अवार्ड नाइट में भी वो कमाल की साड़ी और ब्लाउज में कहर ढाती दिखीं.
मृणाल ठाकुर भी ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. उनका आउटफिट बहुत स्टाइलिश नजर आया, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था. मृणाल ठाकुर के फिगर को ड्रेस अच्छे तरीके से दिखा रही थी.
बिग बॉस विजेता और फैंस की फेवरेट नागिन तेजस्वी प्रकाश भी स्टाइलिश अवतार में दिखीं. फैंस को उनका यह लुक बहुत पसंद आया. बता दें कि फैशन गेम में तेजस्वी हमेशा आगे रहती हैं
ब्लैक और सिल्वर कलर की शिमरी ड्रेस में जरीना खान भी काफी खूबसूरत लुक में पहुंची. इस दौरान उनका हेयरस्टाइल भी काफी कमाल का दिखाई दिया.
करण जौहर और रणबीर कपूर भी हमेशा की तरह फिल्मफेयर अवार्ड में भी बहुत हैंडसम दिखे. दोनों ने कोर्ट पहना हुआ था, जो उनके लुक को डैशिंग बना रहा है.
जैस्मिन भसीन ने भी काले रंग के आउटफिट में महफिल को लूट लिया. सिंपल सा आउटफिट उनके लुक को क्लासी दिखा रहा है.
12वीं फेल फिल्म के बाद से विक्रांत फैंस के फेवरेट बन गए हैं. रेड कार्पेट पर उनका डैशिंग अंदाज देखने के लिए मिला. अभिनेता पोज देते वक्त खुश दिखाई दिए.
इन सभी सितारों के साथ-साथ ओरी को भी रेड कार्पेट पर प्रिंटेड आउटफिट पहने देखा गया. इस दौरान भी पैपराजी की नजर उनके फोन कवर पर ही थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़