Advertisement
trendingPhotos2384600
photoDetails1hindi

LIVE: PHOTOS: तिरंगे के रंग में रंगा देश, कश्मीर से कन्याकुमारी तक आजादी के जश्न की धूम

Independence Day 2024: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग आजादी के जश्न के जोश में डूबे हैं. आजादी के अमृतकाल के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा,'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!.' पीएम मोदी राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करके लालकिला (PM Modi in Lal Qila) पहुंचे. आइए देखते हैं जश्न की तस्वीरें.

2047 तक 'विकसित भारत'

1/10
2047 तक 'विकसित भारत'

PM Modi ने कहा, 'एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का...अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आज़ादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत और विकसित भारत भी बना सकती है.'

विकसित भारत का संकल्प

2/10
विकसित भारत का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा, 'आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन कर रहे हैं. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं. हमें गर्व है कि हमारे पास उन 40 करोड़ लोगों का खून है, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका. आज, हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प करें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तभी हम रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को पार करके 2047 तक 'विकसित भारत' बन सकते हैं. इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.'

3/10

पीएम मोदी ने ये भी कहा, 'आज हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प करें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तभी हम रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को पार करके 2047 तक 'विकसित भारत' बन सकते हैं. इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.'

4/10

लाल किले पर पीएम मोदी के भाषण से पहले सेना के सभी अंगों के मार्च पास्ट ने लोगों का दिल जीत लिया. आज पीएम मोदी के संबोधन की थीम 'विकसित भारत @ 2047' है.

Prime Minister @narendramodi unfurls the National flag at the #RedFort on the occasion of 78th #IndependenceDay #IndependenceDay2024 pic.twitter.com/tOpmIIOCUf

— PIB India (@PIB_India) August 15, 2024

5/10

पूरे भारत से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं.

6/10

आज मौसम भी खुशगवार है.

7/10

लाल किले पर इन खास पलों का गवाह बनने के लिए कई लोग पहुंचे.

8/10

पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील है. चप्पे चप्पे पर भारी सुरक्षा है.

9/10

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया.

10/10

स्वंत्रता दिवस की एक और जीवंत तस्वीर.

ट्रेन्डिंग फोटोज़