आपने ऐसे कई सारे केस सुने होंगे, जहां पर विदेशों में भारतियों या ब्लेक स्किन वालों की एंट्री पर बैन लगा होता है. मगर भारत में ही ऐसी 6 जगहें मौजूद हैं, जहां पर कोई भारतीय नहीं जा सकता. उसी जगह विदेशियों का वहां पर दिल खोलकर स्वागत किया जाता है.
चेन्नई शहर में ये इंटरनेशनल लेवल का हॉस्टल है, जहां पर सिर्फ विदेशियों को जाना अलाउड है. विदेशी अपना पासपोर्ट दिखाकर अंदर जा सकते हैं. यहां पर सिर्फ विदेशी लोग ही रुक सकते हैं.
कुल्लू जिले के कसौल गांव में बसे इस कैफे में भारतीय लोगों को सही से ट्रीट नहीं किया जाता है. ये जगह तब सुर्खियों में आई जब यहां का स्टाफ भारतीय मेहमानों को अच्छे से ट्रीट नहीं कर रहे थे, वहीं विदेशी मेहमानों के साथ अच्छे से बात कर रहे थे.
नस्लभेद के चलते इस होटल में सिर्फ जापानियों का जाना अलाउड था. जिसके बाद इस होटल को बंद कर दिया गया.
हिमाचल के इस कैफे में भारतियों का जाना बिल्कुल मना है. यहां पर सिर्फ विदेशी ही जा सकते हैं.
गोवा के इस बीच में आप भारतीयों को छोड़कर हर देश के लोग देखेंगे. यहां पर चारों तरफ बस विदेशी ही विदेशी दिखाई देंगे.
अंडमान-निकोबार के इस आइलैंड में केवल आदिवासियों का जाना अलाउड है. यहां पर कोई भी भारतीय प्रवेश नहीं कर सकता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़