Advertisement
photoDetails1hindi

रनवे पर खड़ी थी एयर इंडिया की फ्लाइट, पीछे से इंडिगो के विमान ने मारी टक्कर, नप गए पायलट

कोलकाता एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. रनवे पर उड़ान के लिए क्लीयरेंस के लिए इंतजार कर रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को इंडिगो की फ्लाइट से टक्कर मार दी.  

विमान हादसा

1/6
विमान हादसा

कोलकाता एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. रनवे पर उड़ान के लिए क्लीयरेंस के लिए इंतजार कर रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को इंडिगो की फ्लाइट से टक्कर मार दी.  

विमान हादसा

2/6
 विमान हादसा

दरभंगा से कोलकाता के लिए इंडिगो की IndiGo A320 VT-ISS एयरलाइंस की टक्कर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 737 VT-TGG से हो गई. इंडिगो फ्लाइट का पंख एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट के पंख से जा टकराया. जिस वक्त इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे से गुजर रही थी, तभी विमान का हिस्सा एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया.  

चेन्नई जा रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट

3/6
 चेन्नई जा रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के मुताबिक विमान चेन्नई जाने के लिए अपने निर्धारित समय पर कोलकाता में रनवे में एंट्री के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से परमिशन का इंतजार कर रहा था, तभी ये हादसा हुआ.  

विमान के विंग्स टूटा

4/6
 विमान के विंग्स टूटा

इस टक्कर में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि टक्कर से एयर इंडिया के विंग्स का हिस्सा टूट गया. वहीं इंडिया के विमान पर भी डेंट आया है. इस टक्कर के चलते कोलकाता और दरभंगा के बीच इंडिगो की उड़ान 6E 6152 में डिले हो गया. चेन्नई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट भी डिले हो गई.  

दोनों विमान को नुकसान

5/6
दोनों विमान को नुकसान

इस टक्कर में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दोनों विमानों को नुकसान हुआ है. फ्लाइट का साइड विंग्स टूट गया. वहीं इंडिया के विंग्स में डेंट आया है.  

DGCA ने लिया एक्शन

6/6
 DGCA ने लिया एक्शन

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस लापरवाही पर सख्त कदम उठाया. विमान नियामक ने इंडिगो एयरलाइंस के पायलट को ग्राउंडेड कर उन्हें ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है. वहीं DGCA ने इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़