Advertisement
trendingPhotos2213513
photoDetails1hindi

IPL 2024: धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर क्यों नहीं भेज रही CSK की टीम? कोच फ्लेमिंग ने किया बड़ा खुलासा

महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स के ‘दिल की धड़कन’ बताते हुए कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि घुटने की चोट से उबरने के बाद वह लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते लिहाजा शानदार फॉर्म के बावजूद उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नहीं भेजा जा सकता. 42 वर्ष के धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुक्रवार को 9 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम आठ विकेट से हार गई.

1/5

महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स के ‘दिल की धड़कन’ बताते हुए कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि घुटने की चोट से उबरने के बाद वह लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते लिहाजा शानदार फॉर्म के बावजूद उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नहीं भेजा जा सकता. 42 वर्ष के धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुक्रवार को 9 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम आठ विकेट से हार गई.

2/5

महेंद्र सिंह धोनी के फॉर्म के बारे में स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा ,‘यह प्रेरणास्पद है ना. अभ्यास के दौरान भी वह बहुत उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इससे हैरान नहीं है, क्योंकि सीजन से पहले तैयारी में भी वह शानदार खेल रहे थे. उनके घुटने में दर्द है और वह इससे उबरने की प्रक्रिया में कुछ ही गेंद खेल सकते हैं.’

3/5

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,‘हर कोई उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करते देखना चाहता है, लेकिन हम उन्हें पूरे टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहते हैं. इसलिए दो तीन ओवर खेलना ही ठीक है. वह हर समय अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं और उसे देखने में मजा आ रहा है.’

4/5

लंबे समय से चेन्नई के कोच रहे फ्लेमिंग ने कहा कि पांच बार टीम को खिताब दिलाने वाले धोनी टीम के दिल की धड़कन हैं और हर स्टेडियम पर दर्शकों से उन्हें मिल रहे अपार प्रेम के बीच उनकी मौजूदगी के हर पल का टीम लुत्फ उठा रही है.

5/5

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,‘जब वह मैदान पर आते हैं तो क्या जबर्दस्त माहौल होता है. वह भी दर्शकों का पूरा मनोरंजन करते हैं. हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. वह टीम के दिल की धड़कन हैं. उनकी मौजूदगी के हर मिनट का हम पूरा आनंद लेते हैं.’

ट्रेन्डिंग फोटोज़