69th Filmfare Awards: 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन रविवार की शाम गांधी नगर, गुजरात में किया गया था. सितारों से सजी इस शाम में खूब सारा फैशन गेम देखने को मिला. ऐसे तो हर सेलेब अपने अंदाज में चमक रहा था. लेकिन ब्लैक कलर की ड्रेस पहने जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अवनीत कौर के फैशन गेम ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आइए, यहां देखते हैं जाह्नवी, सारा और अवनीत का ब्लैक आउटफिट में ग्लैमरस फैशन गेम.
जाह्नवी कपूर ऑफ शॉल्डर ब्लैक कलर का गाउन पहन फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 के इवेंट में पहुंची थीं. ब्लैक कलर के फूलों के डिजाइन वाले ब्लैक गाउन में जाह्नवी किसी हसीन परी से कम नहीं लगीं.
जाह्नवी कपूर ने सटल मेकअप के साथ बालों को बीच से पार्टिशन करके ओपन छोड़ा था. साथ ही एक्ट्रेस ने गले में डायमंड नेकलेस कैरी किया था.
सारा अली खान ब्लैक कलर की हाई स्लिट शिमरी ड्रेस पहन अवार्ड फंक्शन के लिए पहुंची थीं. सारा अली खान ने हाई स्लिट ड्रेस के साथ किसी भी तरह की ज्वैलरी कैरी नहीं की थी.
सारा अली खान ने डार्क आईमेकअप के साथ लाइट लिपशेड और बालों का जूड़ा बनाकर अपना ग्लैम लुक पूरा किया था. सारा अली खान के लेटेस्ट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
तो वहीं स्टाइल और फैशन के मामले में अवनीत कौर ने जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को पूरी-पूती मात दी है. ब्लैक कलर की ड्रेस में अवनीत ने खूब फैशन का जलवा दिखाया है.
अवनीत कौर ने ब्लैक कलर की सिजलिंग ड्रेस के साथ गले में लाइट वेट नेकलेस कैरी किया है. अवनीत ने हैवी मेकअप लुक के साथ अपने बालों को जूड़ा में बांधकर स्टाइल किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़