Anti Ageing Food for 100 Years life: हर कोई लंबी जिंदगी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरिया के लोग क्यों लंबी उम्र जीते हैं. इस सवाल का जवाब तो हर कोई जानना चाहता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि सौ साल जीने के क्या उपाय हैं और इसके लिए क्या खाना चाहिए. कोरियाई लोगों की वो कौन सी सीक्रेट है, जिससे वो 100 साल जीते हैं और क्या आप उसे अपना सकते हैं?
कोरिया के लोगों को आपने देखा होगा कि उम्र बढ़ने के बाद भी वो स्वस्थ रहते हैं और फिटनेस भी कमाल की होती है. इसके साथ ही उनके चेहरे पर झुर्रियां भी बहुत कम होती है और हमेशा जवां नजर आते हैं.
कोरियाई लोगों की लंबी जिंदगी और फिट लाइफ के पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी डाइट है. कोरिया के लोग एक खास तरह कि कोरियाई टेंपल क्यूजीन (Korean Temple Cuisine) खाते हैं, जिससे उनकी उम्र कम नजर आती है और साथ ही वो पूरी तरह से फिट भी रहते हैं.
कोरिया के लोग अपनी खास डाइट में सुनसिक (Sunsik) नाम का फूड खाते हैं. kccuk की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनसिकएक तरह की पारंपरिक डिश है, जिसे मुख्य रूप से दक्षिण कोरिया में बौद्ध मंदिरों में परोसा जाता है.
रिपोर्ट के अनुसार, कोरियाई टेंपल क्यूजीन सुनसिक (Sunsik) में ज्यादातर पौधों से निकलने वाली चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मौसमी सब्जियों के अलावा अनाज, फलियां, जंगली जड़ी बूटियों और मशरूम को मुख्य रूप से शामिल किया जाता है. इस फूड में नॉन वेज के अलावा प्याज-लहसुन का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया जाता है.
कोरिया मं मंदिरों में बनाया जाने वाला खाना पांच रंगों में बनाया जाता है, जिसमें हरा, पीला, सफेद, लाल, और काला शामिल है. इन रंगों के कारण ही यह खाना स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा होता है. यह खाना पांच तरह के स्वादों को भी दर्शाता है, जो कड़वा, मीठा, खट्टा, नमकीन और मसालेदार हैं.
सुनसिक (Sunsik) को बनाने के साथ ही इसे खाने के बी तरीका एकदम खास होता है. कोरिया के लोग इसे ध्यान से पकाते तो हैं ही, इसे बहुत धीरे-धीरे और हर निवाले का स्वाद लेकर खाते हैं.
मंदिरों में बनाया जाने वाला खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें ऐसी चीजें होती हैं, जो हमारी बीमारियों को दूर करती हैं और शरीर को साफ रखती हैं. क्योंकि, इस खाने में ताजी और मौसमी सब्जियों और फलों का ही इस्तेमाल होता हैं, इसलिए यह लंबी उम्र तक स्वस्थ रखती है.
कोरिया के लोगों की तरह लंबी उम्र के लिए आप भी अपनी डाइट में ऐसी ताजी सब्जियां, फल, साबुत अनाज और दाल को शामिल करें, जो विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स दें. इसके साथ ही खाने को जल्दबाजी में खाने के बजाय धीरे-धीरे स्वाद लेकर और अच्छे से चबाकर खाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़