हिंदू धर्म में रोजाना भगवान की पूजा-पाठ का विधान है. इससे मनुष्य भगवान की ओर एक जुड़ाव महसूस करता है और उनका आदर करता है. उसी तरह पूजाके नियम भी है जिसमें पूजा के दौरान फूल चढ़ाया जाता है. किसी विशेष भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनका प्रिय फूल चढ़ाया जाता है जिससे वे जल्द खुश होकर आपकी सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं. आज हम आपको मां लक्ष्मी के प्रिय फूल के बारे में बता रहे जिन्हें उन्हें अर्पित करके उनकी विशेष कृपा पा सकते हैं और घर को धन-धान्य और सुख-समृद्धि से भर सकते हैं.
ये सभी जानते हैं कि कमल पर लक्ष्मी मां विराजमान होती हैं. कमल का फूल लक्ष्मी मां को बेहद प्रिय हैं. कहते हैं पूजा में उन्हें कमल का फूल चढ़ाने से लक्ष्मी मां जल्द प्रसन्न हो जाती है.
लाल रंग का गुड़हल का फूल भी लक्ष्मी मां को बेहद प्रिय हैं. गुड़हल को आसनी से घर में लगाया जा सकता है. इसमें सालभर फूल आते हैं. गुड़हल का फऊल लक्ष्मी मां को चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है.
पारिजात के फूल छोटे और सफेद रंग के होते हैं. इसमें भीनी-भीनी खुशबू होती है, कहते हैं इसे घर में लगाने से और लक्ष्मी मां को चढ़ाने से सालभर घन के भंडार भरे रहते हैं.
अपराजिता के फूल देखने में बहुत सुंहर होते हैं. नीले-नीले ये फूल शंकर जी को और लक्ष्मी मां को दोनों को ही बेहद प्रिय है. इसकी बेल को आसानी से घर में लगाया जा सकता है. इसे लक्ष्मी को चढ़ाने से कभी कर्ज नहीं चढ़ेगा.
कनेर के फूल वैसे कई रंग के होते हैं लेकिन लक्ष्मी मां को सफेद कनेर का फूल बेहद प्रिय है. इसे उन्हें अर्पित करने से तनाव से मुक्ति मिलती है और पैसों की कभ कमी नहीं होती.
ट्रेन्डिंग फोटोज़