Advertisement
trendingPhotos2290173
photoDetails1hindi

Miss AI कांटेस्ट में Bot ब्यूटीज का जलवा, पलभर में दीवाना बना देंगी ये 10 शार्टलिस्ट हसीनाएं

'Miss AI' beauty pageant: मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया कॉम्पिटिशन बारे में तो आप सबने सुना होगा. पर क्या आपको मिस AI प्रतियोगिता के बारे में पता है? नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं. वर्ल्ड AI क्रिएटर अवार्ड्स के जरिए दुनिया की पहली AI ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस AI का आयोजन किया गया. इस इवेंट का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दायरे में सुंदरता और क्रिएटिविटी में आए बदलाव को जांचना है. AI कंटेट क्रिएटर्स को Miss AI का ताज जीतने के लिए दुनियाभर के डिजिटल क्रिएटर्स ने अपनी मिस AI का दुनिया के सामने डेब्यू कराया. ऑर्गेनाइजर्स का कहना है कि AI लोगों की JOB और क्रिएटिव प्रोफेशंस को खतरे में डाल रहा है, ये थ्योरी डायस्टोपियन स्टंट जैसी है जिससे वो जरा भी इत्तेफाक नहीं रखते.

 

1/11

फैनव्यू वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स (Fanvue World AI Creator Awards) ने पहले मिस एआई पुरस्कार के लिए अपनी शीर्ष 10 शॉर्टलिस्ट की घोषणा की है, जिसमें फ्रांस, पुर्तगाल और तुर्की के एआई-जनरेटेड मॉडल शामिल हैं. 

 

2/11

MISS AI प्रतियोगिता को 14 अप्रैल 2024 में फैन व्यू ने आयोजित किया था. जिसमें दुनियाभर के 1500 से ज्यादा AI क्रिएटर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से भारत समेत 8 देशों की दस AI मॉडल के नाम फाइनल हुए.

3/11

इनमें तुर्किए की AI मॉडल असीना इलिक, ब्राजील की एलिया, फ्रांस की AI मॉडल ललीना, रोमानिया की एयाना रेनबॉ के साथ बांग्लादेश की एलिजा खान का नाम शामिल है. इनके अलावा मोरक्को की AI मॉडल केनजा लायली, फ्रांस की AI मॉडल एन्नी केरदी, पुर्तगाल की ऑलिविया, तुर्किए की सेरेन और भारत की AI मॉडल जारा सतावरी भी फाइनलिस्ट में शामिल है.

फ्रांस की मिस बॉट ऐनी

4/11
फ्रांस की मिस बॉट ऐनी

ऐनी फ्रांस की AI कंटेस्टिएंट हैं. उनका कोर मकसद ब्रिटनी रीजन को बढ़ावा देना है. वो टूरिज्म, हिस्ट्री, कल्चर के साथ इस एरिया को नेक्स्ट लेवल पर प्रमोट करना चाहती हैं. ऐनी की शख्सियत बेहद शानदार हैं. वो महासागरों के संरक्षण के लिए फंड जुटाती हैं. ऐनी ओसेनोपोलिस एक्ट्स की एंबैसडर हैं. वो जुलाई 2024 में ब्रिटनी रीजन में आयोजित होने वाले कलाकारों की एक्जिबिशन, अर सेज़ एवेल कमेटी का भी हिस्सा हैं. वह एक क्षेत्रीय बन गई हैं। फिगर, और कई लोगों के लिए, उन्हें इस क्षेत्र के राजदूत के रूप में भी देखा जाता है।

एसेन, एआई मिस तुर्किए

5/11
एसेन, एआई मिस तुर्किए

तुर्की की असेना का मकसद दुनिया को ये दिखाना है कि वो ऐसी मॉडल है जो अपनी कल्पना और काम से प्रभावशाली बन सकती है न कि अपनी खूबसूरती के जरिए किसी रिझाकर. असेना बेहद संवेदनशील है.

एलिज़ा खान, मिस एआई बांग्लादेश

6/11
एलिज़ा खान, मिस एआई बांग्लादेश

MISS AI के विजेता को चुनने के लिए ये देखा जाएगा कि AI मॉडल कितनी रियल है, उसकी तकनीक कैसी है और सोशल मीडिया में उसका क्या प्रभाव है. देखिए बांग्लादेश की AI एलिज़ा को.

 

मिस एआई मोरक्को

7/11
मिस एआई मोरक्को

कई प्वाइंट्ल के आधार पर 10 AI मॉडल में से टॉप तीन का चुनाव किया जायेगा. दो AI मॉडल समेत 4 जजों का पैनल MISS AI का चुनाव करेगा. इनसे मिलिए मोरक्को की मिस बॉट केन्जा से. वो अपने देश के कल्चर और स्पोर्ट्स को प्रमोट करती हैं.

 

लालिना, मिस फ्रांस एआई

8/11
लालिना, मिस फ्रांस एआई

टॉप 3 AI मॉडल को 20 हज़ार डॉलर का नकद इनाम मिलेगा, जो तीनों में बराबर बंटेगा. और इनाम की राशि AI मॉडल के क्रिएटर्स को दी जायेगी. अब मिलिए फ्रांस की दूसरी क्रिएशन लालिना से, जिसके क्रिएटर्स ये जानने के लिए एक्साइटेड थे कि क्या वो किसी यथार्थवादी कैरेक्टर को गढ़ सकते हैं? उनकी मेहनत रंग लाई. लालिना का मानना ​​है कि एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में उसका मेन मकसद विभिन्न संस्कृतियों और दृष्टिकोणों के बीच सहयोग और समझ को बढ़ावा देना है.

मिस एआई तुर्किए

9/11
मिस एआई तुर्किए

सेरेन, तुर्किए की पहली AI ब्रांड एंबेसडर हैं. उनके निर्माताओं ने उनकी छवि गढ़ने के लिए तीन AI प्रोग्राम्स का इस्तेमाल किया. दुनिया भर में घूमना, पॉप कल्चर को बढ़ावा देना उनका काम है. सेरेन नियमित रूप से तुर्की के इतिहास और राष्ट्रीय छुट्टियों पर एक्टिव होती हैं.

ज़ारा शतवारी, मिस एआई, इंडिया

10/11
ज़ारा शतवारी, मिस एआई, इंडिया

मिलिए इंडिया की मिस एआई बॉट ज़ारा शतवारी से, जिन्हें महिलाओं के हार्मोनल असंतुलन के विषय को प्रभावशाली तरीके से उठाने के लिए डिज़ाइन किया गया. इसके मेकर्स ने सामाजिक कल्याण के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने के साथ AI और ज़ारा का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए किया है.

जारा का ट्रेडिशनल लुक

11/11
जारा का ट्रेडिशनल लुक

देखिए मिस ऐआई जारा का ट्रेडिशनल लुक. MISS AI प्रतियोगिता को 14 अप्रैल 2024 में फैन व्यू ने आयोजित किया था. जिसमें दुनियाभर के 1500 से ज्यादा AI क्रिएटर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से भारत समेत 8 देशों की दस AI मॉडल के नाम फाइनल हुए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़