Advertisement
trendingPhotos2260141
photoDetails1hindi

गोरे-गोरे गालों पर काला-काला चश्मा लगाकर एयरपोर्ट पहुंचीं मौनी रॉय, मिनटों में छा गईं ये PHOTOS

Mouni Roy Airport Look: 38 साल की मौनी रॉय (Mouni Roy) मुंबई एयरपोर्ट पर जैसे ही कार से नीचे उतरीं तो उनके लुक ने फैंस को बेचैन कर दिया. लाइट कलर का ट्राउजर, क्रॉप टॉप और व्हाइट कलर का जैकेट पहनकर मौनी जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनके लुक मिनटों में छा गया. तस्वीरों में देखिए मौनी रॉय का ये स्टाइलिश लुक.

लुक ने मचाया तहलका

1/5
लुक ने मचाया तहलका

तस्वीरों में मौनी रॉय लाइट कलर का ट्राउजर पहना है और उसके साथ लाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना है. इसके साथ ही व्हाइट कलर का कोट पहनकर कैमरे के सामने ऐसे किलर पोज दिए कि फोटोज मिनटों में वायरल हो गईं.

काला चश्मा

2/5
काला चश्मा

तस्वीरों में मौनी चेहरे पर सटल मेकअप करके काला चश्मा लगाए और ओपन हेयर के साथ इतनी स्टाइलिश लगीं कि हर कोई उन्हें बस एक टक देखता रह गया.

खीचीं लाइमलाइट

3/5
खीचीं लाइमलाइट

एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए कंधे पर पर्स टांगा और पैरे में व्हाइट कलर के स्नीकर्स पहने. एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश लुक एयरपोर्ट पर सारी लाइमलाइट खींच गया.

 

किलर पोज

4/5
किलर पोज

मौनी ने भी कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए और लोगों को मिनटों में अपना दीवाना बना दिया.

 

स्टाइलिश लुक

5/5
स्टाइलिश लुक

मौनी का ये एयरपोर्ट लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कोई उनके स्टाइल की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी अदाओं का मुरीद है.आपको कैसी लगी मौनी की ये किलर फोटोज.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़