NBCC Share Price: अगर आपने भी एनबीसीसी के शेयर में निवेश किया है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, कंपनी को केरल राज्य हाउसिंग बोर्ड से 2,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. बुधवार को कारेाबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 52 हफ्ते के हाई लेवल 63.65 रुपये पर पहुंच गया.
एनबीसीसी (NBCC) ने कोच्चि के मरीन ड्राइव में 17.9 एकड़ भूमि पार्सल के विकास के लिए केरल राज्य आवास बोर्ड के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं. एनबीसीसी (NBCC) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल परिचालन राजस्व 8,754.44 करोड़ रुपये का बताया. 5 सितंबर को कंपनी का मार्केट कैप 10,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
पिछले पांच कारोबारी सत्र में एनबीसीसी का स्टॉक 15% से अधिक बढ़ गया है. पिछले छह महीने में ही इसमें 65% का उछाल आया है. 5 सितंबर को 59.1 रुपये पर बंद होने वाला एनबीसीसी का स्टॉक ने बुधवार को 63.60 रुपये का हाई बनाया.
इससे पहले, 4 सितंबर को कंपनी को मिंट, मुंबई फैक्ट्री परिसर में रिपेयर वर्क और मिंट परिसर में हाउसिंग क्वार्टर की प्लानिंग, डिजाइनिंग केा लेकर ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर की लागत करीब 20 करोड़ रुपये है.
इससे पहले अगस्त में कंपनी को नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ में आईएमए हाउस (IMA House) परियोजना का डिजाइन और निर्माण का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 66.32 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. इस काम के 30 महीने के अंदर पूरा होने की उम्मीद है.
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत राज्य के स्वामित्व वाला बुनियादी ढांचा उद्यम है. कंपनी प्रमुख क्षेत्रों में रियल एस्टेट, परियोजना प्रबंधन परामर्श और इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट और कंस्ट्रक्शन में काम करती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़