Advertisement
trendingPhotos1873016
photoDetails1hindi

भैंस ने अपने बच्चे को शेरों से बचाने के लिए दे दी अपनी कुर्बानी, तस्वीरों ने उड़ाए लोगों के होश

Lion Attack On Buffalo Video: कोई भी मां अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर सकती है. जंगल में कई ऐसी कहानियां हैं जिसके बारे में लोग बेहद ही अनजान रहते हैं. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखलाते हैं जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.

 

शेरों के झुंड ने पकड़ा

1/5
शेरों के झुंड ने पकड़ा

एक ऐसा किस्सा जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. एक भैंस ने अपने बछड़े को बचाने की कोशिश की जिसे शेरों के झुंड ने पकड़ लिया था. शेरों को भगाने की कोशिश करते समय भैंसों की झुंड ने दहाड़ लगाई और लगातार हमला किया, लेकिन बछड़े के बजाय एक भैंस ने अपनी कुर्बानी दे दी. 

 

शेरों के हमले से भैंसों ने बछड़े को बचाया

2/5
शेरों के हमले से भैंसों ने बछड़े को बचाया

स्पोर्ट्स फोटोग्राफी का शौक रखने वाले गेविन ब्रेट पेशे से एक वकील हैं और वह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ दक्षिण अफ्रीका के थॉर्नीबश गेम रिजर्व (Thornybush Game Reserve) में सफारी करने के लिए गए थे. फैमिली ट्रिप के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा सीन देखा, जिसपर वह खुद भी भरोसा नहीं कर पाए. वीडियो और तस्वीरों को latestsightings.com ने रिलीज किया है.

 

कैमरे में सबकुछ कर लिया रिकॉर्ड

3/5
कैमरे में सबकुछ कर लिया रिकॉर्ड

गेविन ब्रेट ने लिखा, “मैं और मेरा परिवार अपने पिता का 80वां जन्मदिन मनाने के लिए थॉर्नीबुश की एक विशेष यात्रा पर थे. हमारे गाइड लुकास और हमारे ट्रैकर एंड्रयू कुछ दिनों से हमें रिजर्व दिखा रहे थे, और वह रविवार की सुबह थी जब यह अविश्वसनीय घटना देखने को मिली."

 

कितने बजे की है यह घटना

4/5
कितने बजे की है यह घटना

उस दिन सुबह लगभग 6:20 बजे भैंसों का एक बड़ा झुंड दिखाई दिया. सफारी करते वक्त उन्होंने कभी न भुला देने वाला पल देखा. 20 मिनट बाद करीब 6:40 बजे एक खतरनाक सीन देखने को मिला. यह शेरों का झुंड था जिसे एक दिन पहले देखा गया था. लगभग 6:46 बजे शेरों ने आगे बढ़ना शुरू किया और भैंसों के झुंड पर हमला करने का फैसला किया.

 

बछड़े को बचाकर भैंस ने खुद गंवाई जान

5/5
बछड़े को बचाकर भैंस ने खुद गंवाई जान

गेविन ने अपना वीडियो कैमरा निकाला, जबकि उसके बच्चे और पत्नी तस्वीरें लेने लगे. शेर-शेरनियों के झुंड ने बछड़े को नीचे गिरा दिया. इस दौरान भैंसों का झुंड वापस उन्हें बचाने के लिए आया. उनमें से बछड़े की मां शेरों से भिड़ गई और फिर उसे बचाकर अपनी जान न्योछावर कर दी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़