Pakistani Show Sirf Tum Trolled: पाकिस्तानी शो सिर्फ तुम में एक सीन को लेकर जमकर बवाल मचा है. टीवी शो में एक्ट्रेस का दुपट्टा का खींचा सोशल मीडिया पर हो हल्ला हो गया.
पाकिस्तानी शो अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर शो सिर्फ तुम सुर्खियों में है और इसके पीछे वजह है इसका ट्रोल होना. पाकिस्तानी की जनता ने शो में कुछ ऐसा देखा कि गुस्से से आग बबूला हो गई और ये शो निशाने पर आ गया.
हाल ही में इस टीवी शो में दिखाया गया कि लीड एक्ट्रेस जिसकी शादी होने वाली है. लेकिन उसका मंगेतर उसका दुपट्टा गले से खींच लेता है. उस सीन में एक्ट्रेस ने स्लीवलेस लहंगा चोली पहना है. वहीं गुस्से में आकर एक्ट्रेस अपने मंगेतर को थप्पड़ भी मार देती है.
इस एपिसोड के टेलीकास्ट होते ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. टीवी पर इसी सीन पर ऐतराज जताया जा रहा है. लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि शो में मर्यादाओं को पार किया जा रहा है और पाकिस्तानी ड्रामा अब अपनी हदों को पार कर रहे हैं.
पाकिस्तान की आवाम इस तरह की बेशर्मी टीवी पर दिखाए जाने के खिलाफ है लिहाजा मेकर्स को इसके लिए जमकर लताड़ लगा रहे हैं और आगे ऐसा ना करने की हिदायत भी दे रहे हैं. उनके मुताबिक पाकिस्तानी ड्रामा अपनी संस्कति, शर्म और लिहाज के लिए जाने जाते हैं लेकिन अब टीआरपी के लिए यहां गलत पैंतरे आजमाए जा रहे हैं.
सिर्फ तुम में हमजा सोहेल, मोहसिन अब्बास हैदर, अनमोल बलोच औक हिना अजीज लीड रोल प्ले कर रहे हैं. हर रोज टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो का आगाज हाल ही में हुआ. इसके अब तक 10 एपिसोड ही आए हैं. लेकिन अभी से ये चर्चा में आ गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़