Advertisement
trendingPhotos2344343
photoDetails1hindi

भारत के इस राज्य में नहीं है एक भी रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल से पकड़ते हैं ट्रेन

भारतीय रेलवे को देश के परिवहन क्षेत्र की रीढ़ कहा जाता है. भारत का रेल नेटवर्क विश्व स्तर पर सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है.   

1/6

अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लेकिन यह जानकर आपको ताज्जुब होगा कि इसके बावजूद भारत का एक राज्य ऐसा है जहां अभी तक रेल नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है.

 

2/6

भारतीय रेलवे रोजाना 23 हजार से ज्यादा ट्रेनें संचालित करता है. हर दिन करीब 2.5 करोड़ यात्री ट्रेन से सफर करते हैं.

 

3/6

भारत की पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरी बंदर (मुंबई) और ठाणे के बीच चली, जो 34 किलोमीटर लंबी थी. इसे ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे ने संचालित किया था.

4/6

आजादी के पश्चात करीब 28 सालों के लंबे संघर्ष के बाद 26 अप्रैल 1975 को सिक्किम को भारत का 22वां राज्य घोषित किया गया था. लेकिन अभी तक यहां रेल नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है.

 

5/6

सिक्किम को नेशनल हाईवे-10 शेष भारत से जोड़ता है. राज्य के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए नजदीकी राज्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी या न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन जाना होता है.

 

6/6

हालांकि, फरवरी 2024 में पीएम मोदी ने सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन रंगपो का शिलान्यास किया था. 2029 तक सिक्कम को ट्रेन नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़