Rajya Sabha Election Nomination Photos: राज्यसभा में इस साल अप्रैल में 15 राज्यों से 56 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन सीटों पर गुरुवार को विभिन्न राज्यों में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. अगर उम्मीदवारों की संख्या सीटों से ज्यादा हुई तो उसके लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
शिमला से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं.
गांधीनगर में डायमंड किंग कहे जाने वाले सूरत के बड़े व्यापारी गोविंद ढोलकिया ने अपना पर्चा दाखिल किया. उन्हें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव में उतारा है.
बीजेपी कैंडिडेट महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को देहरादून में राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और दूसरे बड़े नेता साथ में मौजूद रहे.
कोलकाता में टीएमसी उम्मीदवार ममता बाला ठाकुर, सागरिका घोष, सुष्मिता देव और नदीमल हक ने पार्टी की ओर से अपना नॉमिनेशन फाइल किया. चुनाव में चारों का जीतना तय माना जा रहा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा जाएंगे. उन्होंने गुरुवार को गांधीनगर में अपना नॉमिनेशन फाइल किया. इस मौके पर सीएम भूपेंद्र पटेल समेत बीजेपी के आला नेता मौजूद रहे.
सपा के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे संजय सेठ ने गुरुवार को बीजेपी की ओर से लखनऊ में राज्यसभा का पर्चा भरा. पार्टी ने उन्हें 8वें उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है, जिसे जीतने के लिए उन्हें सपा के वोटों में सेंधमारी करनी होगी.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने गुरुवार को पार्टी की ओर से पटना में राज्यसभा चुनाव का नामांकन किया. उनके साथ संजय कुमार यादव ने भी पार्टी की ओर से पर्चा भरा. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी मौजूद रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़