Sonakshi Sinha in Green Traditional Dress: गजरा और हरे रंग की ड्रेस में सोनाक्षी सिन्हा किसी महारानी से कम नहीं लग रहीं. सोनाक्षी सिन्हा का हरे रंग का शरारा एकदम रॉयल फील दे रहा था, जिसे उन्होंने रिसेप्शन पार्टी के लिए पहना था. इस दौरान सोनाक्षी के साथ जहीर इकबाल भी नजर आए थे.
बॉलीवुड दीवा सोनाक्षी सिन्हा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हरा शरारा पहन कर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. बालों में गजरा, माथे पर बिंदिया और हरा शरारा पहने हुए सोनाक्षी सिन्हा का लुक एकदम रॉयल लग रहा है. सोनाक्षी अपने इस ट्रेडिशनल लुक से फैन्स को अपना दीवाना बना रही हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि - गजरा और हरा... यह मुझे किसी रानी का फील दे रहा है. उन्होंने हरे रंग पारंपरिक की पोशाक पहनी हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लुक को गजरा और स्टेटमेंट नेकलेस से कंप्लीट किया है. उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा और ग्लैम मेकअप लुक चुना है. सोनाक्षी की इन तस्वीरों पर फैन्स के साथ उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा यह हरे रंग का शरारा पहन कर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल और बिजनसमैन अमन मेहता की शादी के रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थी. इस पार्टी में सोनाक्षी के साथ एक्टर जहीर इकबाल भी पहुंचे थे.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार रैपर यो यो हनी सिंह के साथ 'कलास्टार' गाने में देखा गया था. वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगी. इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' और 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' उनके खाते में हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता है. उन्हें वेब सीरीज 'दहाड़' के लिए क्रिटिक्स की कैटेगरी में 'बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज' का अवॉर्ड मिला है. रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'दहाड़' में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आई थीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़